Train Cancelled List on 22 December 2023: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है, लेकिन अगर किसी ट्रेन को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करता है तो इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पैसेंजर्स के लिए रेलवे इन ट्रेनों से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती है. आज यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को निर्माण कार्य, ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति के कारण रद्द किया गया है. जानते हैं इस बारे में. 


उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द-


उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल में पालनपुर रेलखंड में विकास कार्य होने के कारण 22 दिसंबर को कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसमें ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 22 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22 दिसंबर को रद्द रहने वाली है. ऐसे में अगर आप इन ट्रेन से आज सफर करने वाले हैं तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.


वहीं ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति के कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 04975 रोहतक-भिवानी ट्रेन को 23 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच पूरी तरह से रद्द कर दिया है. वहीं ट्रेन नंबर 04974 भिवानी-रोहतक रेल सेवा 23 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच पूरी तरह से रद्द है.






दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल करने का किया फैसला-


दक्षिण रेलवे ने भी अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर आंशिक और पूर्ण रूप से कैंसिल सभी ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. इन ट्रेनों को अलग-अलग सेक्शन में काम जारी होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति को देखते हुए कैंसिल किया गया है.






कोहरे का विमान सेवाओं पर कितना पड़ रहा असर-


इस समय क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में लोग भारी संख्या में अपने घरों को जाते हैं, लेकिन कोहरे के कारण कई बार हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ता है. उत्तर भारत में कोहरे और ठंड बढ़ने के बाद भी फिलहाल फ्लाइट सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पैसेंजर्स को टर्मिनल एंट्री के लिए 1 से 5 मिनट तक का वक्त लग रहा है जो बिल्कुल सामान्य है.




ये भी पढ़ें-


IPO Data: हैप्पी फॉर्जिंग, क्रीडो ब्रांड्स मार्केटिंग और RBZ ज्वेलर्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस, 27 दिसंबर को होगी लिस्टिंग