Indian Railway: आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से जरूर करें लिंक, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
IRCTC Account: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अपने यूजर्स को महीने में 24 टिकट तक बुकिंग करने की सुविधा देता है. इसके लिए आपको केवल एक छोटा सा काम करना होगा.
IRCTC Account Link with Aadhaar Card: बदलते वक्त के साथ ही देश में स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आजकल लोग किसी भी काम को करने के लिए लंबी लाइन में लगने से बचते हैं और अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से आसानी से उस काम को कर देते हैं. भारतीय रेलवे का नाम दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क (Railway Network) में आता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करके अपने डेस्टिनेशन तक ट्रैवल करते हैं.
एक समय था जब ट्रेन की टिकट (Railway Ticket Booking) लेने के लिए लोगों को घंटों लंबी लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब वह इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर जाकर आसानी से रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Through IRCTC) कर सकते हैं.
आधार से IRCTC खाता लिंक होने से मिलती यह सुविधाएं
IRCTC पर अपना अकाउंट बनाकर आप आसानी से घर बैठे केवल आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) या वेबसाइट के जरिए अपने टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. अगर कोई यूजर अपने अकाउंट को आईआरसीटीसी से लिंक नहीं करता है तो उसे महीने में केवल 12 टिकट तक बुकिंग करने की सुविधा मिलती है. वहीं अगर आप आधार कार्ड को आईआरसीटीसी से लिंक करते हैं तो टिकट बुकिंग की संख्या दोगुनी हो जाती है यानी आप 12 के बजाय एक महीने में 24 टिकट तक की बुकिंग कर सकते हैं. अगर आप भी एक महीने से 24 टिकट तक की बुकिंग करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके दोनों को लिंक कर सकते हैं.
आधार को IRCTC से लिंक करने का तरीका-
- दोनों को लिंक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर क्लिक करें.
- इसके बाद My Account ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे Link Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप आधार नंबर के डिटेल्स फिल करें.
- इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आगे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे फिल करें.
- इसके बाद आपको Verify बटन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपके आधार वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
- इसके बाद आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.
- आगे आपको Confirmation Link आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा.
- यहां से आप लॉग आउट कर दें.
- इसके बाद अपना स्टेटस चेक करें. फिर अकाउंट में लॉगिन करके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-