Process to Recover Your IRCTC Password: आजकल लोग रेलवे टिकट बुकिंग के लिए रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर खड़े होने के बजाए लोग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने लगे हैं. रेलवे ने रिजर्वेशन के लिए स्पेशल वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) बनाई है जिसके द्वारा आसानी से रेलवे टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इससे लोगों के समय की बचत होती है और वह बिना किसी परेशानी के आसानी से टिकट बुक कर लेते हैं.


ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना आसान है. लेकिन, कई बार कुछ गलतियों के कारण टिकट बनाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. इसके सबस कॉमन प्रॉब्लम है आईआरसीटीसी का पासवर्ड भूल जाना. कई बार लोग आईआरसीटीसी के लॉगिन करने का पासवर्ड भूल जाते हैं. इस कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिसके मदद से आप आसानी से आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


आईआरसीटीसी पासवर्ड को रिकवर करने का तरीका-
-गौरतलब है कि रेलवे टिकट की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको IRCTC अकाउंट में लॉगिन करना होगा.
-अगर आप इसका पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
-सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर क्लिक करें.
-इसके बाद इस पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
-यहां नीचे आपको Forgot Password ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
-इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
-इसके अकाउंट की आईडी और डेट ऑफ बर्थ मांगा जाएगा.
-इसके बाद कैप्चा फिल करें.
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल एक मैसेज सेंड किया जाएगा.
-इस मैसेज के जरिए आप नया पासवर्ड Create कर लें.
-इसके बाद अकाउंट में लॉगिन करके टिकट बुक कर लें.  


ये भी पढ़ें-


छोटी आमदनी में भी खरीदना चाहते हैं Invest तो LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 110% का सम एश्योर्ड


यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला, अब IRCTC अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में चलेगी 6 दिन