Indian Railway: रेलवे जल्द देगा यात्रियों को बड़ा तोहफा, इन रूट्स पर अगले साल से चलेगी 75 वंदे भारत ट्रेन
Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रेलवे द्वारा साल 2023 तक कुल 75 नई वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों का संचालन कुल 27 रूट्स के लिए किया गया है.
Indian Railway News: रेलवे को आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा माना जाता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) तक पहुंचते हैं. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे उनकी सुविधा का हमेशा ध्यान रखता है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे ने बहुत सारी प्रीमियम ट्रेनों की शुरुआत की गई है. इसमें वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) शामिल है. अब रेलवे शताब्दी और जनशताब्दी (Shatabdi) ट्रेनों की जगह आजकल हाई स्पीड ट्रेन वंदे को चलाने पर ज्यादा जोर दे रहा है.
यह सेमी हाई स्पीड ट्रेनें (Semi High Speed Train) वंदे भारत यात्रियों के सफर को आसान और सुलभ बनाने में मदद कर रही है. इसे देखते हुए रेलवे कई वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे का प्लान है कि अलगे साल तक कुल 75 ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसके लिए रेलवे बड़े लेवल पर तैयार कर रहा है.
रेलवे इन रूट्स पर चलाएगा ट्रेन-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि रेलवे साल 2023 तक कुल 75 नई वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. इन ट्रेनों का संचालन कुल 27 रूट्स के लिए किया गया है. रेल मंत्री के मुताबिक पहले चरण में वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली लखनऊ रूट (Delhi-Lucknow Route), दिल्ली अमृतसर रूट (Delhi Amritsar Route) और पुरी हावड़ा (Puri Howrah Route) पर चलाया जाएगा. इसके बाद इस ट्रेन को दिल्ली भोपाल रूट, दिल्ली चंडीगढ़ रूट पर भी चलाया जाएगा.वंदे भारत ट्रेनों को शताब्दी की जगह रिप्लेस करने का प्लान रेलवे का है.
ट्रैक का काम जारी
वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ट्रेन के ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है. 15 अगस्त 2023 तक इन सभी 75 ट्रेनों के संचालन शुरू हो जाएगा. ऐसे में रेलवे ट्रैक का काम 15 अगस्त से पहले ही हो जाएगा. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन भारत में बनी एक समी हाइड स्पीड ट्रेन है.
ये भी पढ़ें-
EV Loan from SBI: एसबीआई से इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन लें सस्ती दरों पर, प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी