देश में रोज लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination) तक पहुंचते हैं. रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. ट्रेन में टिकट पाने के लिए हमेशा मारामारी रहती है. लोग कहीं भी जाने की प्लानिंग महीनों पहले ही कर लेते हैं और उसके हिसाब से ही रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) करवा लेते हैं.


कई बार अंतिम समय में रिजर्वेशन टिकट पाने की कोशिश करने पर भी रिजर्वेशन नहीं मिलता है. लेकिन, कई बार रेलवे अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list of 28 February 2022), रिशिड्यूल और डायवर्ट कर देती है. ऐसे में रेलवे स्टेशन निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट की जांच जरूर कर लेना चाहिए वरना बाद में आप परेशानी में पड़ सकते हैं.


वैसे तो ट्रेन कैंसिल करने, रिशिड्यूल (Reschedule) और डायवर्ट (Diverted Train) करने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं. कई बार इसकी वजह खराब मौसम जैसे बहुत ज्यादा बारिश के कारण ट्रेन की पटरियों पर पानी भर जाना होता है तो कई बार तूफान और कोहरे के कारण रेलवे को ऐसा फैसला लेना पड़ता है. इसके अलावा कई बार रेल पटरियों की मरम्मत के कारण भी रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल रिशिड्यूल और डायवर्ट करना पड़ता है. आज यानी 28 फरवरी 2022 को रेलवे ने बहुत से ट्रेनों को कैंसिल, रिशिड्यूल और डायवर्ट कर दिया है.


रेलवे ने किया इतनी ट्रेनों को कैंसिल-
आज कुल 328 ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं 10 ट्रेनों को रिशिड्यूल और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो चलिए अगर आप भी आज की रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए.


ये है रद्द ट्रेनों की लिस्ट-
-रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ के लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद स्क्रीन के राइट साइड के टॉप पर Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इस जगह आपको कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी.
-इस लिस्ट में आप ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन की लिस्ट नाम चेक कर सकते हैं.
-रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के बाद ही आप रेलवे स्टेशन के लिए निकले.


ये भी पढ़ें-


Bluestone Jewellery IPO: रतन टाटा समर्थित ब्लूस्टोन ज्वेलरी लेकर आ रही 1500 करोड़ रुपये का आईपीओ


Jeevan Pramaan Patra Submission Deadline: पेंशनर्स आज हर हाल में निपटा लें ये काम, वर्ना रुक जाएगी पेंशन