भारतीय रेल और आईआरसीटीसी ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह के पैकेज लेकर आती रहती है. अगर आप भी किसी धार्मिक स्थान पर अगले कुछ दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के 'दिव्य काशी यात्रा' का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आप दिल्ली से वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए हम आपको आईआरसीटीसी के 'दिव्य काशी यात्रा' के बारे में बताते हैं.
'दिव्य काशी यात्रा' कब शुरू होगी?
आपको बता दें कि 'दिव्य काशी यात्रा' के दर्शनार्थियों को पूरी काशी घूमने का लाभ मिलेगा. यह यात्रा कुल 4 दिन और 5 रातों की होगी. यह यात्रा 22 मार्च 2022 को राजधानी दिल्ली से शुरू होकर 29 मार्च 2022 को दिल्ली में ही खत्म होगी. इस पूरी यात्रा में दर्शनार्थियों को तरह की सुविधाएं दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें पूरी काशी घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे शुरू होगी.
'दिव्य काशी यात्रा' पैकेज में मिलेगा इन जगहों पर घूमने का लाभ
इंडियन रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा शुरू कई गए पैकेज 'दिव्य काशी यात्रा' के तहत यात्रियों को काशी के कई फेमस और धार्मिक जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इसमें तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, पंचकोशी मंदिर के पांच प्रसिद्ध मंदिर जैसे कर्दमेश्वर,भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर और कपिलेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, सारनाथ स्मारक, काल भैरव मंदिर, गंगा आरती, वाराणसी के घाट आदि जैसे कई दिव्य स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा.
'दिव्य काशी यात्रा' पैकेज में मिलेंगे कई लाभ
-इस पूरे पैसेज में यात्रियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे. इसमें यात्रियों को वाराणसी के रेलवे स्टेशन से लेकर होटल तक और होटल से लेकर अलग-अलग मंदिर तक बस की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ यात्रियों को टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी.
-इसके अलावा सुबह का नाश्ता, दिन के खाने और रात का खाने की सुविधा भी मिलेगी. यह खाना पूरी तरह से शुद्ध और शाकाहारी होगा.
-इसके साथ ही आपको ट्रेन के सेकेंड और फर्स्ट एसी से जाने और आने की सुविधा मिलेगी.
-आपका एसी होटल की भी सुविधा मिलेगी.
इतने रुपये खर्च करने होंगे-
अगर आप अकेले 'दिव्य काशी यात्रा' पैकेज टूर का चुनाव करते हैं तो आपको 34,510 फस्ट एसी के चुकाने होंगे. वहीं सेकेंड एसी के लिए 29,080 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों सेकेंड एसी में ट्रैवल करते हैं तो 24,500 रुपये और फर्स्ट एसी में 29,950 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें-
घर बैठे पोस्ट ऑफिस का करना चाहते हैं जरूरी काम तो इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का उठाएं लाभ