रेलवे से रोज लाखों लोग ट्रैवल करते हैं. इसे भारत की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. लाखों लोग ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य पहुंचते हैं. त्योहारों में ट्रेनों में भीड़ अचानक बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को रिजर्वेशन मिल (Railway Reservation) सके और ज्यादा से ज्यादा से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें इसलिए रेलवे स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train)  की सुविधा शुरु कर देता है. होली के त्यौहार में कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई रूटों पर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेनें चलाएगा.


रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है. 2, मार्च से ही रिजर्वेशन की सुविधा आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट  irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है. अगर आप भी होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा सकते हैं. रेलवे ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई है.


होली में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-
-ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस से चलकर बांद्रा टर्मिनस को जाने के लिए 16 मार्च को भावनगर टर्मिनस से चलेगी.
-ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी से चलकर बांद्रा टर्मिनस को जाने के लिए 17 मार्च को भगत की कोठी से चलेगी.
-ट्रेन संख्या 09039 मुंबई सेंट्रल से चलकर जयपुर जाने के लिए ट्रेन 16 मार्च को मुंबई सेंट्रल से चलेगी.
-वहीं इसकी डाउन ट्रेन 17 मार्च को जयपुर से चलकर मुंबई आएगी.इसकी ट्रेन संख्या है 09040.
-ट्रेन संख्या 09035 ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर कोठी को जाएगी. यह 17 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी.
-09005 ट्रेन नंबर बांद्रा टर्मिनस से चलकर भावनगर टर्मिनस को 14 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी.






इन ट्रेनों का होगा रेगुलर संचालन-
रेलवे होली के त्योहार को देखते हुए कई ट्रेनों के संचालन को रेगुलर कर दिया गया है. यह ट्रेन हैं शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस,काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस,स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,सारनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस,वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.


ये भी पढ़ें-


सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार का मौका, 9 लाख का लोन लेकर शुरू कर सकते हैं यह नया कारोबार


यात्रा से पहले खो गया है ट्रेन का टिकट तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह कर सकते हैं ट्रैवल