हमारे देश में रेलवे को लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा कर अपने घरों को जाते हैं. त्योहारों में अचानक से यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में लोग महीनों पहले ही कहीं भी जाने की प्लानिंग कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन, अगर आप रेलवे स्टेशन पहुंचे और आपको पता चले कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप यात्रा के लिए निकलने से पहले कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे बाद में होने वाली भारी असुविधा से आप बच जाएंगे.


ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कई कारण होते हैं. सबसे बड़ा कारण हो सकता है खराब मौसम. हर दिन कई ट्रेनों को खराब मौसम जैसे बारिश, तूफान आदि के कारण कैंसिल कर देना पड़ता है. कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी कई बार ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में घर से निकलने से पहले कैंसिल,डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लेना चाहिए.


आज रेलवे ने किया इतने ट्रेनों को डायवर्ट-
आज यानी 13 मार्च 2022 को रेलवे ने कुल 343 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस सभी ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कैंसिल किया है. वहीं आज 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. कुल 22 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट आसानी से आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन और लैपटॉप में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. इसके बाद आप आसानी से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर सकते हैं. तो जानते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में-


कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का आसान तरीका-



  • रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.

  • कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट  पर क्लिक करें.

  • इस तरह आसानी से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. 


ये भी पढ़ें-


ट्रेन में यात्रा के दौरान उठाएं टेस्टी फूड का लुत्फ, Rail Restro मात्र 30 मिनट में आपकी सीट पर खाना करेगा Deliver


Indian Post की इस योजना में केवल 95 रुपये का करें निवेश, रिटर्न में मिलेंगे पूरे 14 लाख