आज पूरे देश में बड़े घूमघाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में आज के दिन आपको किसी जरूरी काम से ट्रेन में सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट एक बार घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें. रेलवे को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं. ऐसे में अगर रेलवे किसी ट्रेन को कैंसिल कर दिया जाता है तो इससे यात्री को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. आज होली के दिन रेलवे ने बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया है.


रेलवे बहुत से कारणों की वजह से ट्रेनों को कैंसिल करता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है खराब मौसम. ज्यादा बारिश के कारण रेल की पटरियों पर पानी जमा हो जाता है. इसके अलावा कोहरे और तूफान के कारण भी कई बार ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. वहीं रेल की मरम्मत के कारण भी कई बार ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आज आप घर से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए निकले वाले हैं तो रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.


आज रेलवे ने किया 461 ट्रेनों को कैंसिल, 8 ट्रेन रिशेड्यूल-
आपको बता दें कि आज यानी 18 मार्च 2021 को रेलवे ने 461 ट्रेनों को कैंसिल किया है.इन ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण है.वहीं 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 7 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला रेलवे ने किया है.


ऐसे में आप आज अगर स्टेशन निकलने वाले हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि ट्रेन नंबर 04652, 12562, 14016, 15231, 16536 और 17230 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अगर आप भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप इंटरनेट के साथ होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं  कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को देखने के तरीके के बारे में-


 इस तरह चेक करें रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट-
-रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
-Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
-कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.


ये भी पढ़ें-


कर्ज लेते वक्त सही लोन ऑफर का चुनाव करना है बेहद जरूरी, वरना बाद में हो सकती है बड़ी समस्या


रिटायरमेंट के बाद पैसों का करना चाहते हैं सुरक्षित निवेश तो इन स्कीम में करें Investment, सीनियर सिटीजन को मिलता है स्पेशल लाभ