Summer Special Train 2022: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. हर कोई अपने घर जाने या घूमने का प्लान बना रहा है. ऐसे में अचानक से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और रिजर्वेशन मिलने में परेशानी होती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train 2021) का ऐलान कर रहा है. यह ट्रेनें देश के अलग-अलग रूट्स में चलाई जा रही है. इससे लोगों को आसानी से रिजर्वेशन मिल जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. खास बात ये है कि यह ट्रेनें यूपी के कई शहरों से मुंबई, गुजरात के सूरत समेत कई शहरों को कवर करेगी.


रेलवे ने कई ट्रेनों में रिजर्वेशन की सुविधा देनी भी शुरू कर दी है. अगर आप भी इस गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट चेक करके जल्द से जल्द रिजर्वेशन करा लें. रिजर्वेशन आईआरसीटीसी (IRCTC) और रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर करवा सकते हैं. चलिए हम आपको पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं-


समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-



  • ट्रेन नंबर  09191 बांद्रा टर्मिनस से चलकर कानपुर जाने वाली बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून के बीच में हर गुरुवार को चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 03132 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चलकर बंगाल के सियालदह जाने वाली गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून के बीच हर सोमवार को ऑपरेट करेगी.

  • ट्रेन नंबर 03132 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चलकर महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस जाने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन हैं. यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून के बीच हर शुक्रवार को ऑपरेट करेगी.

  • ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर से चलकर हैदाराबाद जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन हैं. यह ट्रेन हर हफ्ते रविवार को चलेगी. इसके साथ ही यह 3 अप्रैल से 26 जून के बीच ऑपरेट करेगी.

  • ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन  3 अप्रैल से 26 जून 2022 तक ऑपरेट करेगी. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी.

  • ट्रेन नंबर 01026 यूपी के बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 01 जुलाई 2022 तक ऑपरेट करेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलेगी.


ये भी पढ़ें-


सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए गुड न्यूज़! कैशलेस इलाज का मिलेगा फायदा


Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स