देश में शायद ही ऐसा कोई नागरिक है जिसमें ट्रेन में कभी यात्रा न की हो. हर दिन रेलवे हजारों ट्रेन का संचालन करता है. इन ट्रेनों में करोड़ों की संख्या में यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. इस कारण रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है.आमतौर पर ट्रेन में कंफर्म टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों को महीनों पहले रिजर्वेशन करवाना पड़ता है.ऐसे में आखिरी वक्त में टिकट कैंसिल हो जाए तो यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रेलवे को भी भारी वित्तीय नुकसान होता है.


आपको बता दें कि रेलवे का ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या  रिशेड्यूल करने के दो मुख्य कारण होता है. पहला कारण होता है खराब मौसम. कई बार बारिश, तूफान, ठंड के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के कैंसिल, डायवर्ट या  रिशेड्यूल करना पड़ता है. इसके अलावा रेलवे समय-समय पर रेल की पटरियों की मरम्मत करता है. इसका कारण यह है कि एक दिन में हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से गुजरती है. ऐसे में रेल की पटरियों के रखरखाव के लिए पटरियों को समय-समय पर मरम्मत की जरूरत पड़ती है. आज के दिन रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या  रिशेड्यूल कर दिया है.


आज रेलवे ने किया 168 ट्रेनों को कैंसिल, 10 ट्रेनों को किया रिशेड्यूल
आज के दिन यानी 3 अप्रैल 2022 को रेलवे ने कुल 168 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया है या आंशिक रूप से कैंसिल कर दिया है. कुल 136 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है और 32 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.  रेलवे की वेबसाइट के अनुसार 10 ट्रेनों को  रिशेड्यूल किया गया है और 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी कैंसिल,  रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए प्रोसेस को फॉलो करके चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


रद्द,डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-



  • रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • आज की डेट के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.

  • लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.


ये भी पढ़ें-


Pension Scheme: महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, दिल्ली-यूपी और हरियाणा समेत चेक करें किसे मिलेगा कितना फायदा?


Indian Railways: रेलवे ने 2021-22 में बनाया नया रिकॉर्ड, जानें पिछले वित्तवर्ष में क्या किया खास?