IRCTC Cancelled Trains List: आज 222 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, कई ट्रेनें रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
IRCTC Cancelled Trains List ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे दो मुख्य कारण होते हैं. पहला कारण होता है रेल की पटरियों की मरम्मत. हर दिन हजारों ट्रेन रेल की पटरियों पर दौड़ती है.
![IRCTC Cancelled Trains List: आज 222 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, कई ट्रेनें रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट Indian Railway IRCTC today on 30 March 2022 222 Trains trains cancelled 15 trains diverted today know details IRCTC Cancelled Trains List: आज 222 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, कई ट्रेनें रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/3af5e9916bb5dafaa458fe1d66e5e9e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Cancelled Trains List: हम सभी के जीवन में रेलवे का बहुत जरूरी रोल है. हर महीने करोड़ों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे की भी यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है कि वह यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें. पिछले कुछ सालों में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के कई योजना की शुरुआत की है. लेकिन, ट्रेन कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट होने की स्थिति में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए लोग महीनों पहले ट्रेन में रिजर्वेशन करा लेते हैं. ऐसे में आखिरी वक्त में ट्रेन के रद्द हो जाने की स्थिति में यात्रियों की बहुत ज्यादा दिक्कत होती है. इसके साथ ही रेलवे को भारी वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ता है.
रेलवे ने किया 222 ट्रेनों को कैंसिल
रेलवे ने आज के दिन भी बड़ी संख्या ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है. आज यानी 30 मार्च 2022 के दिन कुल 222 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल किया है. वहीं कुल 9 ट्रेनों को रेलवे ने रिशेड्यूल किया है. रिशेड्यूल ट्रेनों में सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन (02563), पटना से पंडित दीनदयाल जाने वाली ट्रेन (03203), जमालपुर से सहरसा (05510), कटिहार-राधिकापुर (05510), जम्मू तवी-कोलकाता (13152) समेत कुल 9 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. कुल 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसमें पुणे-दरभंगा (11033), छपरा-सूरत (09066), जम्मू तवी-पटना (12356) समेत कुल 15 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
गौरतलब है कि ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे दो मुख्य कारण होते हैं. पहला कारण होता है रेल की पटरियों की मरम्मत. हर दिन हजारों ट्रेन रेल की पटरियों पर दौड़ती है. ऐसे में उनका रख-रखाव करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करने के पीछे के पीछे खराब मौसम भी एक मुख्य कारण होता है. कई बारिश, कोहरे या तूफान के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. अगर आप आज के कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से चेक करें. तो चलिए जानते हैं डायवर्ट, रिशेड्यूल और रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-
डायवर्ट ,कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट इस तरह करें चेक-
-डायवर्ट, कैंसिल और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
-आगे Exceptional Trains पर क्लिक करें.
-कैंसिल,रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
-लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! सरकार ONGC में भी बेचेगी हिस्सेदारी, 30-31 मार्च को करेगी शेयर की बिक्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)