बना रहे हैं कहीं घूमने की प्लानिंग तो IRCTC के गोवा पैकेज टूर का उठाएं लाभ, मिलेंगी कई सुविधाएं
अगर आप अकेले इस टूर पर जाते हैं तो आपको 34,130 रुपये देने होगें. दो लोगों को 26,260 रुपये देने होगें और तीन लोग इस ट्रैवल टूर को चुनते हैं तो उन्हें 24,520 रुपये खर्च करने होगें.
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से टूरिज्म इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ता है. लोग घर में रहने को मजबूर हो गए. लेकिन, अब कोरोना केस अब देश में धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. इस कारण अब लोग घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में कहीं ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो आप गोवा जाने का प्लान कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC यात्रियों के लिए गोवा घूमने का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है.
इस टूर पैकेज का नाम है 'Goa-The Land of Beaches'. इस पैकेज के जरिए आप कम पैसे में बेहद आरामदायक तरीके से गोवा ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं. इस पूरे प्लान में आपको बीच, चर्च आदि गोवा की कई जगहों पर ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. तो चलिए हम आपको IRCTC Goa-The Land of Beaches टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें बताते हैं-
Goa-The Land of Beaches टूर पैकेज की खास बातें-
-यह खास दूर पैकेज 22 मार्च को दिल्ली से शुरू होगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट के द्वारा दिल्ली से गोवा जाने का मौका मिलेगा. सुबह 11.05 बजे आप दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरेगें.
-यह यात्रा 3 रात और 4 दिनों की है. इसमें आपको कैब, होटल में ठहरने की व्यवस्था और तीन टाइम के खाने की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही आपको कहीं भी घूमने के लिए एसी बस या कैब की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही आपको 3 स्टार होटल में स्टे करने का मौका मिलेगा
गोवा की इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका-
इस पूरे टूर पैकेज में आपको अगुआडा, कैंडोलिम बीच, कलुंगुट बीच, ओल्ड गोवा चर्च, बाघा बीच, डोना पाउला, मंगुशी मंदिर आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पूरे टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप IRCTC कि ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर क्लिक करें.
कितना लगेगा चार्ज-
अगर आप अकेले इस टूर पर जाते हैं तो आपको 34,130 रुपये देने होगें. दो लोगों को 26,260 रुपये देने होगें और तीन लोग इस ट्रैवल टूर को चुनते हैं तो उन्हें 24,520 रुपये खर्च करने होगें. अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द इस टूर पैकेज की बुकिंग कराएं.
ये भी पढ़ें-
Personal Loan में उठाना चाहते हैं बैलेंस ट्रांसफर का लाभ, तो रखें इन जरूरी बातों का ख्याल
शादी करने पर आपको मिल सकता है 2.5 लाख का लाभ, केवल पूरी करनी होगी एक शर्त!