IRCTC Jewels of Karnataka Tour Package: इंडियन रेलवे (Indian Railway) आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ मिलकर कई तरह के स्पेशल टूर पैकेज डिजाइन (IRCTC Special Tour Package) करती है. अगर आप अगस्त के महीने में कर्नाटक घूमने की प्लानिंग (Karnataka Special Tour) बना रहे हैं तो IRCTC ने एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. दक्षिण का राज्य कर्नाटक अपनी संस्कृति और अपनी कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस के लिए जाना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने को आते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लोगों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लोगों को कर्नाटक घूमने का एक शानदार मौका दे रहा है.
अगर आप भी 13 अगस्त के आसपास कर्नाटक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस स्पेशल टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको ट्रैवलिंग से लेकर मील और रुकने तक की फैसिलिटी मिलेगी. तो चलिए हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स (Jewels of Karnataka Package Details) के बारे में बताते हैं-
- इस पैकेज के डिटेल्स-
- पैकेज का नाम-Jewels of Karnataka
- यात्रा की शुरुआत-रायपुर
- डेस्टिनेशन-कूर्ग के कावेरी निसार धाम,ओंकारेश्वर मंदिर, राजा की सीट, तालकावेरी, भाग मंडल और मैसूर के महाराजा पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च, श्रीरंगपटना, चामुंडी हिल्स, वृंदावन गार्डन और बेंगलुरु
- यात्रा की शुरुआत-13 अगस्त 2022
- ट्रेवल मोड-फ्लाइट
- यात्रा की अवधि-5 दिन और 4 रात
पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
- आपको फ्लाइट से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह रात को होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी.
- आपको 4 ब्रेकफास्ट और 4 डिनर की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह घूमने के लिए मिनी बस की सुविधा दी जाएगी.
- यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा.
देना होगा इतना शुल्क-
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 26,800 रुपये चुकाने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 21,420 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20,825 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Zomato Buys Blinkit: ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी Blinkit हुई जोमैटो की, 4447 करोड़ रुपये में हुई डील