नेपाल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के नेपाल टूर पैकेज के जरिए करें यात्रा, कम शुल्क में मिलेंगी कई सुविधाएं
आज हम जिस टूर पैकेज की बात कर रहे हैं उसका नाम है बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली (Best of Nepal Ex Delhi). इस टूर पैकेज की खास बात ये है कि कम पैसों में आपको बहुत सी फैसिलिटी मिलेगी.
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. लेकिन, अब कोरोना केस कम होने के बाद लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है. नेपाल में कई मंदिर और खूबसूरत वादियां हैं जो पूरी दुनिया में फेमस है. अगर आप अप्रैल के महीने में नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के नेपाल टूर पैकेज के जरिए नेपाल की यात्रा कर सकते हैं.
IRCTC के नेपाल टूर पैकेज के जरिए कर सकेंगे इन जगहों की यात्रा
आज हम जिस टूर पैकेज की बात कर रहे हैं उसका नाम है बेस्ट ऑफ नेपाल एक्स दिल्ली (Best of Nepal Ex Delhi). इस टूर पैकेज की खास बात ये है कि कम पैसों में आपको बहुत सी फैसिलिटी मिलेगी. इसके साथ ही आपको नेपाल की प्रसिद्ध जगहों पर घूमने को भी मिलेगा. इसमें नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा भी शामिल है. यहां आपको काठमांडू में पशुपतिनाथ, स्वयंभूनाथ, बौद्धनाथ स्तूप, बुद्धा नीलकंठ, पोखरा में देवी का फॉल, गुप्तेश्वर गुफा, विंध्यवासनी मंदिर , सेती नदी जॉर्ज आदि जैसे कई खूबसूरत जगहों पर घूमने को मिलेगा.
IRCTC ने किया ट्वीट कर दी टूर की जानकारी -
आपको बता दें कि नेपाल के इस टूर की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस पैकेज के जरिए नेपाल की खूबसूरत जगहों पर आपको घूमने का मौका मिलेगा.
#Book a lovely holiday to #Nepal & enjoy sightseeing at the most popular tourist attractions of #Kathmandu & #Pokhara. To know more about this all-incl. 6D/5N tour package, visit https://t.co/NHsdJcJeo0@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 16, 2022
IRCTC के नेपाल टूर पैकेज की डिटेल-
पैकेज का नाम-बेस्ट ऑफ नेपाल
यात्रा की शुरुआत-दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
यात्रा के दिन-12 अप्रैल, 28 अप्रैल और 12 मई को यात्रा की शुरुआत होगी.
खाने की सुविधा-ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा.
IRCTC के नेपाल टूर पैकेज का शुल्क-
-अगर आप अकेले इस टूर पर जाएंगे तो आपको 40500 रुपये चुकाने होंगे.
-दो लोगों को 31600 रुपये चुकाने होंगे.
-तीन लोगों को 31500 रुपये चुकाने होंगे.
-बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन में बर्थ खाली होने पर तुरंत आपके मोबाइल पर आएगा मैसेज! मिलेगी कंफर्म सीट