IRCTC Vaishno Devi Package 2022: अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन (Mata Vaishno Devi) के प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक शानदार टूर प्लान लेकर आया है. इस प्लान के जरिए आप बिहार की राजधानी पटना से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं. इस पूरे टूर में आपको रहने खाने के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलेंगी.
आप बेहद कम खर्च में माता के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं. मातारानी के दरबार में दर्शन के अलावा आपको शिवखोड़ी के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. हम आपको आईआरसीटीसी के माता वैष्णो टूर पैकेज (IRCTC Vaishno Devi Tour 2022) के डिटेल्स और उसमें लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शुरू किए गए इस टूर प्लान (IRCTC Vaishno Devi Tour Details) के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया है. इसमें बताया गया है कि अगर आप माता वैष्णो देवी जैसी धार्मिक जगह के दर्शन करना चाहते हैं तो इस आईआरसीटीसी ट्रेन टूर पैकेज के जरिए यात्रा करें. यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का होगा. इस पैकेज के लिए आपको 9,530 रुपये केवल खर्च करने होंगे.
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी ट्रेन टूर पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम-Vaishno Devi with Shiv Khori Rail Tour Package Ex Patna
पैकेज की अवधि-6 दिन और 5 रात
डेस्टिनेशन-माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी
बोर्डिंग स्टेशन-पटना
ट्रैवलिंग डेट- हर शनिवार
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
क्या सुविधाएं मिलेगी इस पैकेज में-
1. इस पैकेज में आपको ट्रेन से स्लीपर और एसी से ट्रैवल की सुविधा मिलेगी.
2. हर जगह आपको रात में एसी होटल की सुविधा मिलेगी.
3. ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.
4. हर जगह जानें की बस की सुविधा मिलेगी.
कितना खर्च आएगा-
- इस पैकेज में आपको दो क्लास में ट्रेवल का ऑप्शन मिलेगा.
- पहला क्लास एसी जिसमें अकेले आपको 23,950 रुपये का शुल्क देना होगा. दो लोगों को 14,450 रुपये और तीन लोगों को 12,360 रुपये देना होगा.
- वहीं स्लीपर क्लास में अकेले 21,080 रुपये, दो लोगों को 11,570 रुपये और तीन लोगों को केवल 9,530 रुपये का शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
e-Passport: जानिए आम पासपोर्ट से कितना अलग होगा ई-पासपोर्ट? सरकार ने दी इसकी जानकारी