Vande Bharat Goods Train: बदलते वक्त के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सेवाओं में कई बड़े बदलाव आए हैं. पिछले कुछ वक्त में कई सेमी-हाई स्पीड (Semi-High Speed Train) ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की है. अब रेलवे माल ढुलाई सर्विस (Freight Services of Indian Railway)  को भी तेज बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर तेज स्पीड वाली मालगाड़ियों की शुरुआत करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे अपनी पकड़ बड़े वैल्यू वाले ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Transport System) पर बनना चाहता है.


इसके लिए वह इस तरह की मालगाड़ियों की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहा है. पिछले कुछ वक्त में पार्सल सर्विस में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे सुपर-फास्ट पार्सल सेवाओं की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहा है. इससे देश के दूसरे बिजनेस पर भी बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसके लिए रेलवे वंदे-भारत ट्रेन के लिए बने प्लेटफॉर्म पर 'फ्रेट ईएमयू रोलिंग स्टॉक' का यूज करेगा. इसमें ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गुजर सकती है.


ट्रेन को ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार किया जाएगा डिजाइन
आपको बता दें कि फिलहाल रेलवे इस ट्रेन को दिल्ली-NCR से लेकर मुंबई के बीच चलाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके साथ ही इन मालगाड़ियों को ग्लोबल स्टैंडर्ड (Global Standard) के अनुसार ही डिजाइन किया जाएगा, जिसमें सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाएगा. इस मालगाड़ी में 1,800 मिमी चौड़े ऑटोमेटिक स्लाइडिंग प्लग डोर होंगे. पैलेटों के सुरक्षित और आसान संचालन के लिए रोलर फ्लोर सिस्टम होगा. मालगाड़ी की कुल पेलोड कैपेसिटी 264 टन होगी. इस मालगाड़ी का निर्माण भारत में ही होगा. वहीं, इसे वैश्विक कीमतों से बहुत कम कीमत में बनाने का लक्ष्य है. यह मालगाड़ी भारत के पार्सल सिस्टम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.


आज लॉन्च हुई चौथी वंदे भारत ट्रेन
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखा दी है. पीएम ने इस ट्रेन को ऊना स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया है. यह ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश जाएगी. अब दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 3 घंटे से कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा. वहीं पिछले महीने भी पीएम ने गांधीनगर से मुंबई के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 की शुरुआत की थी. इस ट्रेन के सेफ्टी फीचर्स की अगर बात की जाए तो इस ट्रेन में ऑटोमेटिक एंटी-क़ॉलिशन सिस्टम कवच है जो ट्रेन को टक्कर होने से बचाती है.


अब देश में कुल मिलाकर तीन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. केंद्र सरकार का यह लक्ष्य है कि देश में कुल 300 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिसमें से अगस्त 2023 तक 72 ऐसी नई ट्रेन्स को लॉन्च किया जाना है. इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वंदे भारत में स्लीपर कोच लगाने पर भी विचार कर रहा हैं.


ये भी पढ़ें-


Flipkart Diwali Sale: केवल 1,000 रुपये में खरीदे ये शानदार स्मार्टफोन! फ्लिपकार्ट सेल के इस धमाकेदार ऑफर के जानें डिटेल्स