Railway News: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कई गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्रियों की भीड़ के कंट्रोल करना कई बार रेलवे के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है. इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी देते हुए बताया है कि भीड़ को कंट्रोल करने और रेलवे स्टेशन की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए रेलवे यात्रियों को यह सूचना पहले से दे रहा है कि ट्रेन की प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. इसके साथ ही यात्रियों में किसी तरह का भगदड़ न मचे इसके लिए ट्रेनों के स्टेशनों पर 30 से 40 मिनट पहले भी लगाया जा रहा है.
ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड पर दी जाएगी अपडेट जानकारी-
इसके साथ ही रेल मंत्री ने यह भी बताया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड (Train Information Board) पर सभी जानकारी को सही वक्त पर अपडेट करने की भी योजना है. इसके साथ ही हर रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट सिस्टम का सही ढंग से काम करने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने स्टेशनों के पास के अस्पताल और डिस्पेंसरी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों के सभी एस्केलेटरों को ठीक करने के भी निर्देश दिए हैं.
स्टेशनों पर बनाया गया छोटा कंट्रोल रूम
आपको बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल स्टेशनों पर एक छोटा कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया है. इस कंट्रोल रूम में स्टेशन के ऑपरेशन, मैकेनिकल, मेडिकल, कमर्शियल आदि सभी कर्मचारियों के लिए एक रूम बनाया गया है. इस छोटे यानी मिनी कंट्रोल रूम में फोन, पैन रूम और प्लेटफॉर्म से कनेक्टिविटी और ट्रेन की जानकारी मिलती रहेगी. इस कंट्रोल रूप को सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक ऑपरेट किया जाएगा, जिससे किसी इमरजेंसी की स्थिति में रेलवे अधिकारी तुरंत कार्रवाई कर सकें.
स्टेशन पर की जा रही टेंट की व्यवस्था
इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि टर्मिनल स्टेशनों पर रेलवे पैसेंजर्स के लिए टेंट की फैसिलिटी शुरू की है. इसमें 500 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसे एक अस्थाई वेटिंग रूम की तरह बनाया गया है जिसमें मोबाइल टॉयलेट, इंक्वायरी काउंटर, ट्रेन की जानकारी के बड़ी LED स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. इसके साथ ही पैसेंजर्स को लिए एक हेल्प डेस्क की रखा जाएगा. इस टेंट में एक डॉक्टर की भी सुविधा होगी जो सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक टेंट में ही मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-