Kumbh Rail Seva App: संगम नगरी प्रयागराज में दुनियाभर से पर्यटक आने की तैयारी में लगे हैं क्योंकि जनवरी में महाकुंभ का मेला जो लगने जा रहा है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी से होगी और 26 जनवरी को महाशिवरात्रि के दिन यह खत्म होगा. अगर आप भी महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे की तरफ से दी जा रही इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
ऐप में महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी
यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 'कुंभ रेल सेवा' ऐप को लॉन्च किया है. आइए इस खबर में आपको हम इस रेल ऐप की पूरी डिटेल बताते हैं.
अगर आप हर बारह साल में लगने वाले इस महाकुंभ में जाना चाहते हैं, तो ‘कुंभ रेल सेवा’ ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्रयागराज तक सफर की पूरी जानकारी आपको एक क्लिक में मिल जाएगी जैसे कि स्पेशल ट्रेन, उनकी टाइमिंग, कितनी सीटें खाली हैं वगैरह.
इसके साथ-साथ प्रयागराज से आपके निकटतम स्टेशन तक जाने वाली ट्रेन और उसकी रूट से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी. इसमें ट्रेन से संबंधित जानकारी के अलावा अन्य इमरजेंसी सर्विसेज और उनकी हेल्पलाइन नंबर भी आपको आसानी से मिल जाएगी. ऐप में गेस्ट हाउस, लॉज, होटल रूम की बुकिंग से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ ट्रेन में अपने किसी खोए हुए सामान के मिलने की जानकारी भी पा सकेंगे.
रेलवे ने वेब पोर्टल भी किया लॉन्च
ऐप पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों के ऑप्शन हैं. हालांकि, इस ऐप के जरिए आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. ऐप को यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ महाकुंभ के इतिहास और इसके महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें महाकुंभ की फोटो गैलरी भी है. ऐप के अलावा रेलवे ने 'कुंभ रेल सेवा' वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें: