New Delhi and Ahmedabad Railway Station Redevelopment: केंद्र सरकार लगातार रेलवे के कायाकल्प (Railway Redevelopment) पर लगातार ध्यान दे रही है. देश के कई बड़े रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का रेलवे ने प्लान बनाया है. इसमें देश के दो प्रमुख स्टेशनों दिल्ली और अहमदाबाद (New Delhi Ahmedabad Railway Station Redevelopment) का नाम भी शामिल है. रेलवे ने हाल ही में इन दोनों रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट (Railway Station Redevelopment) प्लान को सामने रखा है. ऐसे में अब इन दोनों स्टेशनों के कायाकल्प के लिए कई कंपनियां अपनी दिलचस्पी दिखा रही है. इसमें एसएंडटी और एलएंडटी, टाटा, एनसीसी लिमिटेड, जीएमआर ग्रुप जैसी कई कंपनियां का नाम शामिल है. देश की राजधानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली स्टेशन को रीडेवलप करके दो गुंबद के आकार का एक डिजाइन दिया जाना है. ऐसे में नई दिल्ली स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए शापूरजी और पालोनजी, टाटा और एलएंडटी जैसी कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है.
RLDA रेलवे स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के काम को देखेगा
बता दें कि रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. ऐसे में इन स्टेशनों के काम के लिए सरकार विषेश ध्यान दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने वैधानिक प्राधिकरण आरएलडीए (Rail Land Development Authority) को इन स्टेशनों के काम को रेगुलेट करने की जिम्मेदारी दी है. इसमें RLDA स्टेशनों के अंदर और बाहर के डिजाइन को फाइनल करेगा. इसके साथ ही रेलवे का यह लक्ष्य है कि इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिल सके. वहीं स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के साथ ही यहां रोजगार के अवसर पैदा हो सकें इस बात पर भी रेलवे का खास ध्यान जा रहा है.
इस महीने लगी पहली बोली
रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station redevelopment) के रीडेवलपमेंट के लिए 7 और 9 नवंबर 2022 को बोली ली है. इस बोली का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया गया है. इस दिन RLDA के अधिकारियों के साथ ही बोली लगाने वाले कंपनियों के अधिकारी भी शामिल हुए हैं. बोली लगाने वाली कंपनियों ने RDLA के अधिकारियों से कई तरह के सुझाव दिए और सवाल भी पूछे हैं. इस सभी सवालों के जवाब RLDA आने वाले वक्त में देगी.
नई-दिल्ली है भारत का दूसरा सबसे व्यस्त स्टेशन-
गौरतलब है कि नई दिल्ली स्टेशन देश के सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को कायाकल्प करके उसे वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में इसके साथ ही कमर्शियल प्रॉपर्टी भी तैयार की जा रही है जिससे रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाया जा सके. इस स्टेशन के साथ ही 9.8 लाख स्क्वायर फीट के कमर्शियल एरिया को भी डेवलप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-