Indian Railway Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में इस समय ट्रेनों में भीड़ अचानक बढ़ जाती है. सभी लोग इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. कई लोग परिवार के साथ अपने होम टाउन भी जाते हैं. ऐसे में यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे ने कई रूट्स पर समय स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे यूपी के कई शहरों को कवर करते हुए एमपी और गुजरात के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.


बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए यूपी के बनारस से गुजरात के बीच ट्रेन संचालित करेगी. यह ट्रेन बनारस और गुजरात के उधना के बीच 26 अप्रैल से संचालित की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि गुजरात के उधना से चलकर बनारस आने वाली ट्रेन एक वीकली समर स्पेशल ट्रेन हैं.


इसका नाम है उधना से बनारस और बनारस से उधना (09013/09014) सुपरफास्ट समर वीकली स्पेशल ट्रेन है.  यह ट्रेन 26 अप्रैल और 3 मई को उधना से बनारस को लिए चलेगी. वहीं 27 अप्रैल को यह बनारस से उधना के लिए चलेगी.


ये हैं ट्रेन का पूरा शेड्यूल


बता दें कि 09013 उधना से बनारस आने वाली ट्रेन उधना-बनारस वीकली समर स्पेशल 26 अप्रैल को गुजरात के उधना से सुबह 7.25 मिनट पर चलेगा. इसके बाद यह वरोडरा, रतलाम, नागदा , उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ग्वालियर , भिंड आदि एमपी के शहरों को क्रॉस करती हुई दूसरे दिन 10.50 मिनट पर यूपी के बनारस पहुंचेगी. वहीं  24 अप्रैल 2022 को ट्रेन नंबर 09014 को बनारस से यह समर स्पेशल ट्रेन गुजरात के उधना के लिए चलेगी. यह ट्रेन शाम 6.10 पर बनारस से चलेगी. यह एपी के मुख्य शहरों को कवर करती हुई रात 8.10 मिनट पर गुजरात के उधना पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: केवल एक प्रीमियम के भुगतान पर पाएं 12,000 रुपये तक का पेंशन, जानें इस स्कीम के सभी डिटेल्स


Supreme Court: एक्सीडेंट के समय Airbag नहीं खुलता तो कार कंपनियां को देना होगा जुर्माना, SC की सख्त टिप्पणी