Northern Railway: अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने जा रहे हैं, तो आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. रेलवे के अलग-अलग जोन में निर्माण और मरम्मत का कार्य लगातार करती रहती है. इसमें रेलवे ट्रेक,ओवरब्रिज या रेलवे प्लेटफॉर्म आदि से जुड़े कार्य शामिल हैं. रेलवे कई बार निर्माण और मरम्मत कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) कर देता है. इस दौरान कुछ रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया जाता है. कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाते हैं और कुछ के समय में बदलाव किया जाता है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने इसी कड़ी में निर्माण कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा कर दी है.
रेलवे ने बताया कारण
इस बारे में दीपक कुमार, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Deepak Kumar, Chief Public Relations Officer) ने जानकरी दी है. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों का टर्मिनेशन, डायवर्जन, रीशेड्यूलिंग, रेग्युलेशन का काम किया जा रहा है. उत्तर रेलवे गाजियाबाद-मुरादाबाद खंड पर काफरपुर-महेशरांव स्टेशनों के बीच बिजली और यातायात ब्लॉक रहेगा. वही इस पुल के निर्माण के संबंध में कई ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहेगी. जबकि शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट, डायवर्टेड, रीशेड्यूल,नियमित रहेंगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन में रहेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर - 04393 अलीगढ़-गजरौला स्पेशल (JCO) 08.12.2022 को गजरौला के बजाय मुरादाबाद में समाप्त किया जाएगा. नतीजतन 04394 अलीगढ़-गजरौला स्पेशल जेसीओ 08.12.2022 गजरौला के बजाय मुरादाबाद से चलेगी.
ये ट्रेन होगी री-शेड्यूलिंग
ट्रेन नंबर - 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2022 को 6 घंटे के लिए री-शेड्यूलिंग की जाएगी.
इस ट्रेन का डायवर्जन
ट्रेन नंबर - 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 06.12.22 को मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद के बजाय मुरादाबाद-टापरी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
ये ट्रेन होगी रेगुलेशन
ट्रेन नंबर - 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2022 को रास्ते में 20 मिनट के लिए रोकी जाएगी.
ये भी पढ़ें - Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 5 घंटे बंद रहेगी टिकट बुकिंग सहित ये बड़ी सर्विस, जानिए क्या है वजह