Train Cancelled List on 20 December 2023: भारतीय रेलवे पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम करता रहता है. नेटवर्क का विस्तार करने के लिए अलग-अलग जोन में कई तरह के विकास कार्य चल रहे हैं. इस कारण सामान्य ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ता है और कई ट्रेनों के रूट में या तो बदलाव करना पड़ा है या उसे रद्द किया गया है. इसके अलावा आज खराब मौसम के कारण भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. रेलवे के अलग-अलग जोन ने कई ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरह से रद्द किया है. अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इन ट्रेनों को लिस्ट को जरूर चेक कर लें.
रेलवे ने इस कारण वंदे भारत ट्रेन को किया रद्द
खराब मौसम का असर रेल सेवाओं पर पड़ता है. तमिलनाडु का तिरुनेलवेली रेलवे स्टेशन में पानी भरने के कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला करना पड़ा है. इसमें ट्रेन नंबर 20666 तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 20 दिसंबर, 2023 को पूरी तरह से रद्द है. वहीं ट्रेन नंबर 20665 चेन्नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत को भी आज के लिए रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा विकास कार्य चालू होने के कारण ट्रेन नंबर 17347/48 Hubballi - Chitradurga को 31 जनवरी, 2023 तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को किया डायवर्ट-
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर ट्रैक दोहरीकरण के कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है. ऐसे में यात्रियों को इस कारण असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इसकी जानकारी जोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी है. डायवर्ट की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 22902 उदयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 20 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस को 21 दिसंबर और 23 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 19668 मैसूर-उदयपुर एक्सप्रेस को 21 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है.
फ्लाइट सेवाओं पर क्या पड़ रहा है कोहरे का असर-
दिसंबर का महीना आखिरी चरण में चल रहा है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर बढ़ रहा है, लेकिन इसका असर फिलहाल उड़ान सेवाओं पर नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक टर्मिनल एंट्री के लिए यात्रियों को फिलहाल 8 मिनट का वक्त लग रहा है. कोहरे के कारण फ्लाइट्स के संचालन पर असर नहीं दिख रहा है और उड़ानें अपने निर्धारित समय से ही ऑपरेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-