Indian Railway Earning: भारतीय रेल की यात्रियों से होने वाली कमाई में बंपर इजाफा हुआ है. 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर के दौरान पैसेंजर से होने वाली कमाई में पिछले साल के मुकाबले 92 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 33,476 करोड़ रुपये हो गई.  पिछले साल 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर के दौरान रेलवे की यात्रियों से होने वाली आय 17,394 करोड़ रुपये थी. भारतीय रेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 


आरक्षित श्रेणी से कमाई 24 प्रतिशत बढ़ा


आरक्षित यात्री श्रेणी (Reserved Passenger Segment) की बात करें तो 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर के दौरान कुल लगभग 42.89 करोड़ लोगों ने रिजर्व्‍ड टिकट बुक कारावा जो पिछले साल की समान अवधि में 34.56 कराड़ था. रिजर्व श्रेणी की कुल यात्रियों की संख्‍या में 24 प्रतिश की बढ़ोतरी दर्ज की गई. रिजर्व्‍ड पैसेंजर सेगमेंट से रेलवे को 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर 2022 तक 26,961 करोड़ रुपये की कमाई हुई. पिछले साल की समान अवधि में रेलवे ने आरक्षित यात्रियों से 16,307 करोड़ रुपये अर्जित किए थे. 






अनरिजर्व्‍ड श्रेणी से कमाई 500 प्रतिशत बढ़ी


अनारक्षित यानी अनरिजर्व्‍ड पैसेंजर सेगमेंट की बात करें तो 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर 2022 के बीच 268.56 करोड़ यात्रियों ने टिकट बुक कराया जो पिछले साल की समान अवधि के 90.57 करोड़ की तुलना में 197 प्रतिशत अधिक रही. दिलचस्‍प बात यह है कि 1 अप्रैल से 8 अक्‍टूबर के दौरान अनारक्षित यात्री श्रेणी से रेलवे को 6,515 करोड़ रुपये की कमाई हुई. पिछले साल की समान अवधि में अनरिजर्व्‍ड पैसेंजर सेगमेंट से रेलवे की कमाई 1,86 करोड़ रुपये हुई थी. इसमें 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


ये भी पढ़ें-


Electronics Mart IPO के शेयरों का आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! इस तरह चेक करें अपना स्टेटस


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या पेट्रोल-डीजल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट? यहां चेक करें भाव