Indian Railway: रेलवे जल्द ही चलाने वाली है डबल डेकर ट्रेन जिसमें कार्गो के साथ यात्रियों भी हो सकेंगे सवार
Indian Railways Update: भारतीय रेल ऐसे डबल डेकर ट्रेन लेकर आ रही है जिसमें कार्गो ले जाने के साथ पैसेंजर भी सवार हो सकेंगे.
Double Decker Trains: भारतीय रेल जल्द ही ऐसे डबल डेकर ट्रेन लेकर आ रही है जिसमें कार्गो ले जाने के साथ पैसेंजर भी सवार हो सकेंगे. 20 कोच वाला पहला दो डबल डेकर ट्रेन 160 करोड़ रुपये की लागत से रेल कोच फैक्टरी में तैयार किया जाएगा.
डबल डेकर ट्रेन के मिडिल और अपर डेक में यात्रियों के बैठने का स्थान है जिसमें 72 पैसेंजर बैठ सकेंगे. वहीं कोच केलोअर डेक में 4 से 5 टन गुड्स को ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. ऐसे सेवाओं के जरिए समय सीमा के भीतर पार्सल सर्विस को पूरा किया जा सकेगा जो रेलवे के लिए नई संभावनाओं को लेकर सामने आया है खासतौर से ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के चलते रेलवे की पैसेंजर सेवाएं प्रभावित हुई है.
पिछले कुछ सालों में माल ढुलाई पर रेलवे का बड़ा फोकस रहा है जो रेलवे के लिए आमदनी का बड़ा जरिया बना है. 2022-23 में रेलवे ने 1475 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा है जो मौजूदा वर्ष से 5 फीसदी ज्यादा है. इससे रेलवे को 1.65 लाख करोड़ की कमाई होगी जो कि मौजूदा वर्ष से 14 फीसदी ज्यादा है.
ये डबल डेकर कार्गो लाइनर्स के कॉन्सेप्ट के तहत चलाया जाएगा. जो अभी दो डेजिग्नेटेड प्वाइंट्स के फिक्स्ड रुट्स पर चलाया जाता है जिसमें कई प्रकार के सामानों की ढुलाई की जाती है.
ये भी पढ़ें