Vande Metro: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) रेलवे की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. पिछले कुछ महीनों में रेलवे ने कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है. हाल ही में 18 मई को पीएम मोदी (PM Modi) ने ओडिशा के पुरी से हावड़ा (Puri Howrah Vande Bharat Train) के बीचे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. वंदे भारत ट्रेन के साथ ही रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) की संचालन की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने वंदे मेट्रो के लिए एक नया रूट के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस राज्य में वंदे मेट्रो की शुरुआत की जाएगी.


इस राज्य में जल्द शुरू होगी वंदे मेट्रो


अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद ओडिशा (Vande Metro in Odisha) को एक और नई ट्रेन का गिफ्ट मिल सकता है. रेलवे पुरी-भुवनेश्वर-कटक के बीच वंदे मेट्रो (Vande Metro in Odisha) की शुरुआत कर सकता है. इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत जनवरी-फरवरी 2024 के बीच हो सकती है.


क्या है वंदे मेट्रो?


गौरतलब है कि वंदे मेट्रो वंदे भारत ट्रेन का छोटा स्वरूप है जिसे कम दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाया जाएगा. सरकार ने इस ट्रेन का ऐलान बजट 2023-24 में किया था. इस ट्रेन के जरिए 100 किलोमीटर से कम दूरी के दो शहरों को जोड़ा जाएगा. रेलवे का प्लान है कि वंदे मेट्रो को बड़े शहरों में 50 से 60 किलोमीटर के बीच संचालित किया जाएगा जहां बड़ी आबादी रहती है. गौरतलब है कि रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के तर्ज पर वंदे मेट्रो को शुरू करने का प्लान बनाया है.


इस ट्रेन के लिए रेलवे लोगों को प्रीमियम लोकल ट्रेन की सुविधा देना की कोशिश कर रही है. यह ट्रेन मुख्य रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो शहरों में काम करते हैं और हर दिन आसपास के शहरों से बड़े शहर काम से लिए आते जाते हैं. इस ट्रेन में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी.


पुरी-हावड़ा वंदे भारत का शुरू हुआ संचालन


ध्यान देने वाली बात ये है कि 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  देश के 17वीं और ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस ट्रेन के जरिए हावड़ा से पुरी के बीच का सफर केवल 6.25 घंटे में पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही इस ट्रेन के जरिए दोनों प्रमुख टूरिज्म शहरों को जोड़ने का मौका मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Air Fare Hike: हवाई किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद सरकार ने दिया एयरलाइंस को ये आदेश, आम लोगों को मिलेगी राहत!