Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की यह खास सुविधा! चलती ट्रेन में कार्ड से खरीद सकेंगे रेलवे टिकट
POS Machines: रेलवे के अधिकारियों की पॉइंट ऑफ सेलिंग यानी POS मशीनों में 2G सिम लगा हुआ है. इस कारण दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती थी.
Indian Railway Introduced POS Machines: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई तकनीक को लाती रहती हैं. अब लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक शानदार कदम उठाया है जिसके बाद अब यात्रियों को ट्रेन में टिकट खरीदने पर या जुर्माना देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment in Indian Railway) की सुविधा मिलेगी. अब डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए आसानी से ट्रेन में जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे. रेलवे ने अपने पेमेंट सिस्टम को 4G टेक्नोलॉजी से जोड़ने का निर्णय लिया है.
रेलवे के अधिकारियों की पॉइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीनों (POS Machines) में 2G सिम लगा हुआ है. इस कारण दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या होती थी. ऐसे में 4G सिम पीओएस मशीनों में लगने पर यात्री ट्रेनें के टिकट या जुर्माना ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे. ऐसे में आपको कैश देने की झंझट से मुक्ति मिलेगी.
36 हजार TTE को मिली POS मशीनों
रेलवे ने ऑनलाइन पेमेंट में इजाफा करने के लिए 36 हजार से अधिक टीटीई को पॉइंट ऑफ सेल मशीन दे दी है. इस मशीन के जरिए अब अधिकारी यात्रियों को आसानी से बिना कैश पेमेंट के भी टिकट दे पाएंगे. स्लीपर का टिकट लेकर अगर कोई यात्री एसी में ट्रेवल करना चाहता हैं तो ऐसे में दोनों टिकट के किराए का फर्क इस मशीन से निकालकर आसानी से टीटीई लोगों को भुगतान करने के लिए कह सकते हैं.
प्रीमियम ट्रेनों के टीटीई को मिली यह मशीनें
रेलवे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि इन खास POS मशीनों को राजधानी और शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेनों के टीटीई (TTE) को पहले ही दी जा चुकी हैं. जल्द ही अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को भी इस मशीनों की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए रेलवे ने अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का काम भी शुरू कर दिया है. इससे यात्रियों को टिकट पेमेंट करने के लिए कैश रखने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. आप केवल डेबिट कार्ड के जरिए भी आसानी से इन सभी चीजों का पेमेंट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 55850 के करीब, निफ्टी 16632 पर ओपन
Railway Update: रेलवे ने आज फिर कैंसिल की 149 ट्रेनें, जानिए क्या है वजह