Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को नई-नई सुविधा देने के लिए हर दिन नए प्रयास कर रहा हैं. 13 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखा दी है. पीएम ने इस ट्रेन को ऊना स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया है. यह ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश जाएगी.अब दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 3 घंटे से कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा. चौथी वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के खास मौके पर रेल मंत्री ने वंदे भारत (Vande Bharat Express) से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बताया कि रेलवे जल्द ही इस ट्रेन को देश के अलग-अलग कई रूट्स पर चलाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि फिलहाल देश में हर महीने केवल दो रैक का प्रोडक्शन हो पा रहा था जिसे दिसंबर तक बढ़ाकर 3 किया जाएगा. वहीं जनवरी और फरवरी तक इसे 6 तक ले जाने की प्लानिंग हैं. उन्होंने बताया कि वंदे भारत में कुल 75 रैक लगने हैं.
ट्रेन की तकनीक में किए जा रहे बदलाव
रेल मंत्री ने ट्रैक तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे के ट्रैक (Railway Tracks) पर कई जगह कैटल की समस्या रहती है. ऐसे में ट्रेन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिससे कैटल से टकराने पर आगे वाले हिस्से में किसी तरह का नुकसान न हो और यह इंजन पर असर न डालें. इसके साथ ही अगर किसी तरह आगे का हिस्सा टूटे तो हम इसे फटाफट जल्द सही कर दें. इसके साथ ही हम रेलवे ट्रैक को अगले तीन से चार सालों में एलीवेट करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कैटल की समस्या को दूर किया जा सके. इसके साथ ही ट्रैक तकनीक में भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.
ट्रेन की स्पीड होगी 200 किलोमीटर प्रति घंटा
रेल मंत्री (Railway Minister) ने आगे कहा कि जैसे-जैसे नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्च हो रही है हम उसे इंप्रूव करने की कोशिश कर रहे हैं. रेलवे वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तक ले जाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए ट्रैक्स के तकनीक को भी बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है. इससे आने वाले 4 से 5 सालों में ट्रेन की स्पीड को 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है.
वंदे भारत ते तर्ज पर रेलवे चलाएगा मालगाड़ी
अब रेलवे माल ढुलाई सर्विस (Freight Services of Indian Railway) को भी तेज बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर हाई स्पीड वाली मालगाड़ियों की शुरुआत करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे अपनी पकड़ बड़े वैल्यू वाले ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Transport System) पर बनना चाहता है. इसके लिए वह इस तरह की मालगाड़ियों की शुरुआत करने की प्लानिंग कर रहा हैं. पिछले कुछ वक्त में पार्सल सर्विस में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
JioMart Sale: जियोमार्ट और SMART स्टोर ने दिवाली से पहले शुरू किया 'फेस्टिवल सेल'! मिलेगा 80% का बंपर डिस्काउंट