Diwali Chhath Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) आम लोगों के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करते हैं, लेकिन त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में कई गुना का इजाफा हो जाता है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. जल्द ही दिवाली (Diwali 2022) और छठ (Chhath Puja 2022) का त्योहार भी आने वाला है. इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. यात्रियों को दिवाली और छठ पूजा के समय कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है. इंडियन रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 179 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह ट्रेनें कुल 2269 ट्रिप लगाएंगी. ऐसे में अगर आप भी दिवाली और छठ में घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट अपना रिजर्वेशन करवा लें.
रेलवे ने की स्पेशल तैयारी
रेलवे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि इस फेस्टिव सीजन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुल 179 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. यह ट्रेनें कुल 2269 ट्रिप लगाएंगी. इसके जरिए आम लोगों को दिवाली और छठ पर आसानी से टिकट मिल पाएगा. ध्यान देने वाली बात ये हैं कि हर साल दिवाली और छठ के लिए रेलवे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करता है. रेलवे में दिल्ली-पटना, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-भागलपुर और दिल्ली-सहरसा आदि आदि रूट्स पर कई ट्रेनों के संचालन को शुरू करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों में बुकिंग करने के लिए आप एनटीईएस ऐप या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
यात्रियों की सुरक्षा पर रेलवे का फोकस
फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बेहद सतर्क है. रेलवे ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों (RPF) की तैनाती का फैसला किया है. रेलवे मंत्रालय ने कहा कि देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस कर्मियों की आपात ड्यूटी लगाई जाए. इसके साथ ही रेलवे ने 'मे आई हेल्प यू' बूथ को बड़े स्टेशनों पर हर वक्त चाली रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हर बड़े स्टेशनों पर पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है ताकि किसी अप्रिय घटना में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके.
स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन का तरीका-
- दिवाली या छठ पूजा के लिए टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले आप इसके ऐप या वेबसाइट irctc.co.in पर क्लिक करें.
- फिर Credential से आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
- फिर Book Your Ticket ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर बोर्डिंग और Destination स्टेशन का चुनाव करें.
- इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उस रूट में चलने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट ओपन हो जाएगी. इस लिस्ट में स्पेशल ट्रेनों का नाम भी शामिल होगा.
- सभी में सीट Availability का स्टेट भी दिखाई देगा. आपको जिस ट्रेन में रिजर्वेशन चाहिए उस पर क्लिक करें.
- फिर आगे टिकट बुकिंग के लिए Ticket Booking Now पर क्लिक करें.
- यहां आपको यात्रा करने वाले यात्री का सभी डिटेल्स फिल करना होगा.
- आगे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- पेमेंट का ऑप्शन आपके सामने खुलेगा. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI आदि किसी भी मोड से पेमेंट कर सकते हैं.
- आपका टिकट बुक हो जाएगा. इसका मैसेज आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-