Train Cancellation Refund Rules: इंडियन रेलवे (Indian Railway) हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों को संचालित करता है. लेकिन, कई बार ट्रेनों को रेलवे द्वारा अलग-अलग कारणों से कैंसिल (Train Cancellation) करना पड़ता है. इस कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. हाल ही में सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन के उग्र होने के बाद से ही कई जगह उपद्रवियों ने रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी है.


इस कारण रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को आज रद्द कर दिया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार कुल आज 691 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ऐसे में अगर आप की भी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है तो ऐसी स्थिति में आपको अपने रेलवे रिफंड की चिंता हो रही है तो हम आपको कैंसिल ट्रेन के रिफंड प्रोसेस के बारे में बताते हैं. तो जानते हैं इस बारे में-


इन लोगों के मिलेगा ऑटोमेटिक रिफंड (Automatic Refund)
अगर आपने टिकट खरीदते समय ऑनलाइन बुकिंग की है तो आपको इसके रिफंड की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ई-टिकट का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. इस टिकट का रिफंड आपको ऑटोमेटिक रिफंड मिल जाता है. ऐसे में आपको टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.


इन लोगों को फाइल करना पड़ेगा TDR
अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है या रेलवे ने ट्रेन को इस प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया है तो आप आसानी से ट्रेन टिकट को रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. जिन लोगों ने रेलवे टिकट काउंटर से टिकट खरीदा है उसके रिफंड के लिए आपको टीडीआर फाइल करना होगा. तो चलिए जानते हैं टीडीआर फाइल करने के प्रोसेस के बारे में.


काउंटर टिकट कैंसिल करने के लिए इस तरह फाइल करें TDR



  • इसके लिए आप सबसे पहले https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें.

  • इस लिंक पर अपना PNR Number, ट्रेन नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • इसके बाद रूल्स में टिक मार्क करें.

  • फॉर्म फिल करते वक्त जिस नंबर को दिया था उस पर एक OTP आएगा. इसे दर्ज करें.

  • इसके बाद आपको PNR का पूरी डिटेल्स देखने लगा है.

  • Refund ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एक Confirmation मैसेज आ जाएगा.

  • आखिर में बैंक डिटेल्स देने के बाद आपको सारे पैसे वापस मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Small Finance Bank: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों को बढ़ाया, जानें लेटेस्ट ब्याज दर


FD Rates Hike: यस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, जानें अब लेटेस्ट रेट्स