Indian Railway Freight Services in FY 2023-24: भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के मामले में वित्त वर्ष 2022-23 (Freight Loading in FY 2022-23) में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने गत वित्त वर्ष में कुल 1512 मिलियन टन माल ढोया. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में दौरान रेलवे ने 1418 मिलियन टन के सामान ढुलाई की थी. इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए रेलवे ने बताया कि माल ढुलाई के मामले में रेलवे ने पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा लोडिंग की है.


रेलवे के कमाई में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी


भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने वित्त वर्ष 2022-23 में माल ढुलाई के जरिए जबरदस्त कमाई की है. इस साल रेलवे ने कुल 2.44 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि पिछली साल की तुलना में 27.75 फीसदी ज्यादा है. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में रेलवे ने माल दुलाई के जरिए 1.91 लाख करोड़ रुपये की कमाई की थी. माल ढुलाई के अलावा रेलवे ने विद्युतीकरण (Electrification), ट्रैक बिछाने और ऑटोमैटिक सिग्नलिंग (Automatic Signalling) पर भी लगातार काम किया है.


माल ढुलाई में देखी जा रही जबरदस्त तेजी


रेलवे ने अपने इस बड़ी उपलब्धि पर जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने माल ढुलाई में इस कारण यह कृतिमान स्थापित किया है क्योंकि हम लंबे वक्त से इस दिशा में काम कर रहे थे. Hungry For Cargo मंत्र के जरिए रेलवे ने बिजनेस के लिए माल ढुलाई को आसान बना दिया है. इसके जरिए रेलवे मार्केट की तुलना में सस्ता और तेजी से सामान पहुंचा पा रहा है.


विद्युतीकरण में भी रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड


भारतीय रेलवे ने बताया है कि वह साल 2023 में 100 फीसदी विद्युतीकरण के लक्ष्य को दिसंबर 2023 तक पूरा कर लेगा. इसके बाद भारतीय रेलवे विश्व का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे नेटवर्क बन जाएगा. यह काम सभी ब्रॉडगेज नेटवर्क के लिए पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,542 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण किया गया है जो कि पिछले सालों की तुलना में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 6,366 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण किया गया था. 


ये भी पढ़ें-


Layoffs: क्रेडिट सुइस बैंक में UBS कर रहा बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी! 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों पर पड़ेगा असर