Indian Railway Reservation Rules: रेलवे को भारत (Indian Railway) की जीवनी कहा जाता है. हर दिन लाखें की संख्या में रोज लोग ट्रेन में सफर करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं (Women Travelling in Train) भी शामिल होती है. रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लेकर बहुत सजग रहता है. महिलाओं की सेफ्टी (Women Safety in Train) के लिए रेलवे पुलिस फोर्स (Railway Police Force) काफी सजग रहते हैं.
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) करते है. इसमें आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे (IRCTC) की वह शाखा है जो इस काम में मदद करता है. यह रेलवे बुकिंग (Railway Booking) के साथ-साथ कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं भी मुहैया कराता है. वैसे आपने भी जीवन में कई बार ट्रेन में सफर किया होगा लेकिन, रेलवे के कुछ बेहद रोचक तथ्य है जो आम यात्रियों को नहीं पता होते है.
वैसे आमतौर पर ट्रेन में कई महिलाएं अकेले सफर (Solo Travelling in Train) करती हैं. लेकिन, क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि रेलवे में ऑनलाइन बुकिंग कराने पर आईआरसीटीसी (Online Railway ticket Booking through IRCTC) कभी भी अकेली महिला को दो पुरुषों के बीच में सीट कभी नहीं देता है. ज्यादातर आम लोगों की इस सवाल का जवाब नहीं पता है. तो चलिए अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं. जानते हैं इस नियम के बारे में-
ये भी पढ़ें: LIC Policy: कम आय वालों के लिए एलआईसी की यह स्कीम है बेहद खास, इसमें निवेश पर मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
महिला यात्रियों की सुविधा का रखा जाता है विशेष ख्याल
आपको बता दें कि किसी भी महिला के लिए अकेले सफर करना तनाव और मुश्किल भरा हो सकता है. इस दौरान महिलाओं को अपनी सुरक्षा की विशेष रूप से चिंता रहती है. इस कारण रेलवे महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल (Safety of Women in Train) रखती है. अगर कोई भी महिला आईआरसीटीसी के जरिए रेलवे टिकट की बुकिंग करती है तो उसे ऐसी जगह पर सीट दी जाती है जहां पहले से कोई महिला की सीट जरूर आस पास हो. इससे महिला को अकेले सफर करते वक्त भी किसी तरह की असहजता (Discomfort) नहीं हो और वह बिना किसी चिंता के आराम से सफर कर सकें.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में गलत है डेट ऑफ बर्थ, परेशान होने की नहीं है जरूरत, इस तरह कराएं इसे ठीक
ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लोगों की परेशानी हुई है दूर
बदलते समय के साथ रेलवे में बहुत बड़े-बड़े बदलाव आए हैं. एक समय था जब रेल टिकट (Railway Ticket) के लिए लोगों को बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन, धीरे-धीरे डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) की वजह से लोग घर बैठे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website) पर टिकट बनाने की सुविधा शुरू कर दी. इस कारण लोगों सुविधा हो गई. अब रेलवे ने अनारक्षित (Unserved Ticket) और प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. लोग घर बड़े ही ऑनलाइन रेलवे में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही लाइन में लगे बिना अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की भी बुकिंग कराई जा सकती है.