Railway का अपने कर्मचारियों को सर्कुलर, अभी तक Corona Vaccine नहीं लगाई तो यहां एंट्री होगी बंद, छुट्टियां भी कटेगी
Indian Railway Rules: आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिया है.
Indian Railway Rules for its Employees: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विशेषज्ञों (Health Experts) का यह मानना है कि देश में तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) की आहट सुनाई देने लगी है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) को माना जा रहा है. बता दें कि कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की गति को बहुत तेज मानी जा रही है. ऐसे में विभिन्न विभाग अपने यहां नये-नये दिशा-निर्देश लागू कर रहे हैं.
रेलवे ने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिया जारी किया निर्देश (Railway Rules for its Employees)-
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन अभी तक नहीं लगवाई है उन्हें अब दफ्तरों में प्रवेश नहीं मिलेगा.
इस मामले में एक सर्कुलर भी रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि रेलवे के जिन कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज (Both Doses of Covid-19 Vaccine) ली है, वह ही केवल अब रेल भवन में प्रवेश कर पाएंगे. जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Safe UPI Payment: UPI पेमेंट करने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, ट्रांजेक्शन होगा काफी सेफ
दोनों डोज लगवाने तक ऑफिस आने पर रोक
रेलवे ने आदेश दिया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है वह तय नियमों के मुताबिक अभी घर पर ही रहेंगे. इसके साथ ही कर्मचारियों को अपनी पीएल (Paid Leave), सीएल (Compulsory leave) या किसी अन्य छुट्टियों का इस्तेमाल करना होगा. रेलवे द्वारा किसी विशेष छुट्टी का प्रावधान नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कई राज्य सरकारों ने अपने यहां पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्य सरकार बहुत सी पाबंदियां लगा रही है. इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: CIBIL Score: लोन डिफॉल्ट होने के बाद खराब हो गया है सिबिल स्कोर, इन टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक