Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, सफर के दौरान नहीं होगी किसी तरह की परेशानी
Railways Rules: आपको बता दें कि ट्रेन में आप कितने किलो तक सामान ले जा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्लास में यात्रा कर रहे हैं. अलग-अलग क्लास में यात्रा करने का नियम अलग-अलग है.
![Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, सफर के दौरान नहीं होगी किसी तरह की परेशानी Indian Railway Rules train luggage rules IRCTC train reservation rules Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, सफर के दौरान नहीं होगी किसी तरह की परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/1a501e58c579967452e39c68ba511b27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways Rules: रेलवे को भारत (Indian Railway) की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया में चौथा और एशिया में दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश में कुल 7,349 रेलवे स्टेशन हैं. ज्यादातर लोगों ने ट्रेन में जरूर सफर किया है. ट्रेन में सफर (Train Travelling) के दौरान लोग सामान लेकर चलते हैं.
लेकिन, क्या आपको पता हैं कि रेलवे में एयरपोर्ट जैसा ही सामान ले जाने की एक निश्चित मात्रा तय की गई है. इस तय मात्रा से ज्यादा सामन ले जाने पर आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन में कितनी किलो सामन लेकर जाना निर्धारित है इस बात का पता नहीं होता है. तो चलिए हम आपको ट्रेन में समान कितना किलो तक ले जा सकते हैं इस बारे में बताते है. गौरतलब है कि ट्रेन में सामन का वजन आप किस क्लास में यात्रा कर रहे हैं इस बात पर निर्भर करता है. जानते हैं रेलवे के नियम के बारे में-
यह है ट्रेन में सामन ले जाने का नियम
-आपको बता दें कि ट्रेन में आप कितने किलो तक सामान ले जा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्लास में यात्रा कर रहे हैं. अलग-अलग क्लास में यात्रा करने का नियम अलग-अलग है. अगर आप फर्स्ट एसी (First AC) में ट्रैवल कर रहे हैं तो 60 किलो तक का सामन मुफ्त लेकर चल सकते हैं. वहीं 70 से 150 किलो तक का सामान का चार्ज देकर आप ट्रैवल कर सकते हैं.
-अगर आप ट्रेन के सेकेंड क्लास (Second Class) में ट्रैवल कर रहे हैं तो आप अपने साथ 35 किलों तक का सामन लेकर चल सकते हैं. वहीं 35 से 70 किलों तक के सामान के लिए आपको एक्सट्रा चार्ज देना होगा.
-वहीं स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में ट्रैवल करते समय आप अपने साथ 40 किलो तक का सामान लेकर जा सकते हैं. वहीं आप 40 से 80 किलो तक के सामान अपने साथ चार्ज का भुगतान करके ले जा सकते हैं.
-वहीं एसी टू टीयर (AC Two Tier) में आप अपने साथ 50 किलो तक का सामन लेकर ट्रैवल कर सकते हैं. वहीं चार्ज का भुगतान करके आप 100 किलो तक का सामान लेकर ट्रैवल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)