रेलवे हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. हर दिन रेलवे में लाखों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को कंफर्म टिकट भी नहीं मिलती है. लोग रेलवे की कन्फर्म टिकट पाने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. लेकिन, कई बार यात्री के अहम मौके पर अगर यात्रा कैंसिल करनी पड़े तो यात्री को ऐसी स्थिति में आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा.


रेलवे का चार्ट बन जाने के बाद भी आप टिकट कैंसिल करा सकते हैं और आपको टिकट का रिफंड भी प्राप्त हो जाएगा. पहले चार्ट बनने के बाद रिफंड का दावा नहीं कर सकते थें लेकिन, अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है. अगर किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई है तो वह टिकट डिपॉजिट रसीद यानी TDR ऑनलाइन जमा करके रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग और रेलवे चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल पर टीडीआर जमा करने के तरीके के बारे में जानते हैं-


 टीडीआर जमा करने का ऑनलाइन प्रोसेस-
-अगर आपने चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल किया है तो ऐसी स्थिति में रिफंड पाने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर क्लिक करना होगा.
-यहां आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
-इसके बाद My Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
-फिर My Transaction ऑप्शन का चुनाव करें.
-My Transaction  ऑप्शन में आपको TDR फाइल करने का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
-इस ऑप्शन के चुनाव पर आपको कैंसिल टिकट की जानकारी दिखेगी. इस कैंसिल टिकट के ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद आपको रिजर्वेशन कराते वक्त की सभी जानकारी दिखेगी.
-इसके बाद आपको ट्रेन नंबर और Captcha फिल करना होगा.
-इसके बाद रिजर्वेशन कराते वक्त जिस नंबर को फिल किया होगा उस पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करें.
-इसके बाद आखिर में आपको रिफंड राशि मिलेगी
-TDR फाइल होने के बाद आपके मोबाइल पर एक Confirmation मैसेज आ जाएगा.
-इसके बाद कुछ दिनों में आपको रिफंड मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Mutual Fund के पेमेंट करने के तरीकों में हुआ बड़ा बदलाव! अब इस तरह नहीं कर पाएंगे भुगतान


Aadhaar Card बनवाने या अपडेट कराने के लिए घर बैठे ही बुक कराएं अपॉइंटमेंट, ये रही पूरी प्रोसेस