Train Cancelled List on 19 December 2023: अगर आप मंगलवार 19 जनवरी, 2023 को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज रेलवे के अलग-अलग जोन ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इन रद्द ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द-


उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करके कई ट्रेनों को रद्द होने की जानकारी साझा की है. इन ट्रेनों को ट्रैक दोहरीकरण के कार्य के कारण रद्द किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 04862 चूरू-जयपुर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 04802 जयपुर-सीकर एक्सप्रेस 21 दिसंबर, 2023 को पूरी तरह से रद्द है.


 






ट्रेन नंबर 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 19, 21 और 23 दिसंबर को डायवर्ट की गई है. वहीं ट्रेन नंबर 12996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस को 20, 22 और 24 दिसंबर को डायवर्ट किया गया है. ट्रेन नंबर 82654 जयपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 23 दिसंबर और यशवंतपुर-जयपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर को डायवर्ट रहेगी. इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच कई और अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया है.






दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द


दक्षिण रेलवे ने भी Guledgudda-Bagalkot सेक्शन के निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करके दी है. दक्षिण रेलवे ने 8 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया है. वहीं आंशिक रूप से 3 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें.






दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या है कोहरे का असर?


उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है, लेकिन फिलहाल कोहरे का असर विमान सेवाओं पर नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के टर्मिनल एंट्री के लिए 10 मिनट का वक्त लग रहा है. कोहरे के बावजूद फ्लाइट्स के संचालन पर असर नहीं पड़ रहा है वह अपने निर्धारित समय से ही ऑपरेट कर रही हैं. 




ये भी पढ़ें-


IPO Today: आज आ रहे इस आईपीओ पर जरूर रखिए निगाह, ऑफर खुलने से पहले ही मिल गए 165 करोड़ रुपये