Hubli Hazrat Nizamuddin Express : अगर आप दिल्ली से हुबली जाने का प्लान बना रहें हैं तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. देश की राजधानी दिल्ली से कर्नाटक राज्य के हुबली जानें का सफर अब और आसान हो सकेगा. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (India Railway) ने हर हफ्ते दिल्ली से सटे हज़रात निज़ामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin) से हुबली (Hubli) के लिए सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई हैं. 


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे ने अपने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हज़रत निज़ामुद्दीन और हुबली के बीच साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस 20657 / 20658 (Weekly Superfast Express Train between Hazrat Nizamuddin and Hubli) चलाने जा रही हैं. 


ये हैं साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट ट्रेन  
आपको बता दें कि हुबली-हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट ट्रेन नंबर 20657 दिनांक 14.10.2022 से हर शुक्रवार को हुबली (Hubli) से रात्रि 11.50 बजे प्रस्थान कर रविवार को पूर्वान्ह 10.40 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रेन हज़रत निज़ामुद्दीन से वापसी दिशा में हुबली के लिए 20658 साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16.10.2022 से हर रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से शाम 03.55 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को सुबह 04.00 बजे हुबली पहुंचेगी.


इस रेलमार्ग से जाएगी ट्रेन 
आपको बता दें कि यह साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी के रूट में पड़ने वाले स्टशनों के नाम हैं. इसमें गडग (Gadag), बदामी (Badami), बगलकोट (Bagalkot), बसावना बगवादी (Basavana Bagwadi), विजयपुरा (Vijaypura), सोलापुर (Solapur), कुर्दुवादी (Kurduwadi), दौंड (Daund), अहमदनगर (Ahmednagar), कोपरगाँव (Kopargaon), मनमाड (Manmad), भुसावल (Bhusaval), इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (Veerangana Laxmibai Jhansi), ग्वालियर (Gwalior) और आगरा छावनी (Agra Cantonment) स्टेशनों पर रूकती हुई हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें-


Cabinet Decisions: सरकारी तेल कंपनियों को बड़ी राहत, नुकसान में एलपीजी बेचने पर मोदी सरकार ने दिए 22,000 करोड़ रुपये


5G Service: 5G के लिए नवंबर-दिसंबर में फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करेंगी ये कंपनियां, देखें क्या है वजह