Indian Railway Special Train: भारतीय रेल समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए इंतजाम करता रहता है. कई बार खास मौके पर रेलवे अलग-अलग रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाता है, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. राजस्थान के अजमेर में आयोजित होने वाले 812वें उर्स मेले को देखते हुए आजमगढ़-मदार जंक्शन के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
इस ट्रेन की शुरुआत 15 जनवरी, 2024 को होने जा रही है. आजमगढ़-मदार जंक्शन-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन (05105/05106) कुल दो फेरे लगाएगी. आजमगढ़ से मदार जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (05105) 15 जनवरी 2024 को आजमगढ़ स्टेशन से दोपहर 3.30 मिनट पर प्रस्थान करके दूसरे दिन मदार जंक्शन को रात को 8.40 पर पहुंचेगी. वहीं मदार जंक्शन-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन (05106) 20 जनवरी को मदार जंक्शन से रात 9.25 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 11.15 मिनट पर आजमगढ़ पहुंचेगी.
ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी
आजमगढ़-मदार जंक्शन के बीच चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में एसी के अलावा स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच भी लगे होंगे. यह ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, दिल्ली जंक्शन, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और किशनगढ़ पर ठहरेगी. इन स्टेशनों पर ट्रेन दोनों तरफ से रुकेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग खोल दी है.
कोहरे के कारण ट्रेनें चल रही लेट
उत्तर भारत इस समय ठंड और कोहरे की चपेट में है. इसका सीधा असर रेलवे यातायात पर पड़ा है. अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करके ही निकलें. फिलहाल कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ऐसे में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही कैंसिल और रीशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट को भी चेक कर लें.
ये भी पढ़ें-
Citigroup Layoffs: अब इस दिग्गज ग्लोबल बैंक में गिरी गाज, 20 हजार लोग होने वाले हैं बेरोजगार