Railway Station Facilities: देशभर में लाखों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे लोगों को तरह-तरह की नई सुविधाएं देने की कोशिश करता रहता है. रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) में दिव्यांगों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) और अनुप्रयास और समर्थनम ट्रस्ट (Anuprayaas and Samarthanam Trust) के साथ मिलकर एक खास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांगजनों को होने वाली परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. देशभर के कुल 30 रेलवे स्टेशनों में दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधा की शुरुआत की जा रही है. इस सुविधा के लिए गुना, इटारसी, भोपाल, आगरा, मथुरा, जयपुर, यमुनानगर आदि रेलवे स्टेशनों का चुनाव किया गया है.
इस योजना का उद्देश्य ये है कि दिव्यांगजन बिना किसी मदद के अपनी मंजिल तक पहुंच जाए और उनकी निर्भरता दूसरों पर न रहें. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 'सीइंग इज बिलीविंग' (Seeing is Believing) योजना के तहत काम कर रहा है. इसके तहत दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर (Wheel Chair Facility at Railway Station) का उपलब्धता आदि को सुनिश्चित करना है. ठाणे स्टेशन पर सबसे पहले काम किया जा रहा है. ठाणे स्टेशन में यह सुविधा 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी. इसके बाद इस योजना को मथुरा, आगरा, सिकंदराबाद, एग्मोर चेन्नई, बांद्रा और जयपुर जैसे शहरों में भी शुरू किया जाएगा.
दिव्यांगों को रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं-
- दिव्यांगों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर (Platform Number) और किसी तरह का बोर्ड पहचानने के लिए प्लेटफॉर्म और रेलिंग पर ब्रेल संकेतकों का यूज किया जाएगा.
- शौचालय की पहचान के लिए ब्रेल संकेत वाले बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.
- सीढ़ियों पर परावर्तक पट्टियां लगाए जाने की योजना है.
- पूछताछ काउंटर (Enquiry Counter) पर भी ब्रेल सूचना बुक्स लगाई जाएगी.
- कोच पर चढ़ने के लिए पोर्टेबल रैंप और व्हीलचेयर लगाया जाएगा.
- स्टेशन पर सांकेतिक भाषा में वीडियो देखने के लिए क्यूआर कोड (QR Code) की सुविधा भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-