Ticket Booking: फटाफट रेल टिकट बुक करने के लिए यूज करें IRCTC iPay ऐप, जानें बुकिंग का आसान प्रोसेस
Indian Railway Ticket Booking: IRCTC ipay ऐप के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं. आप अलग-अलग ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
![Ticket Booking: फटाफट रेल टिकट बुक करने के लिए यूज करें IRCTC iPay ऐप, जानें बुकिंग का आसान प्रोसेस Indian Railway Ticket Booking step by step process of Railway ticket booking by IRCTC ipay app Ticket Booking: फटाफट रेल टिकट बुक करने के लिए यूज करें IRCTC iPay ऐप, जानें बुकिंग का आसान प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/900bf7a4520ab90e85ff7fbcf2f646d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC ipay App: इंडियन रेलवे को देश के आम लोगों के लिए लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. एक समय था जब रेलवे टिकट बुकिंग के लिए आपको रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. लेकिन, बदलते समय के साथ अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लोगों को ऑनलाइन माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग (Railway IRCTC Ticket Booking) की सुविधा देता है. IRCTC लोगों को फटाफट बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी-आईपे ऐप (IRCTC ipay App) लॉन्च किया है.
इसके जरिए आप तुरंत टिकट बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही टिकट कैंसिल करने की स्थिति में आपको तुरंत रिफंड (Refund Process) मिल जाएगा. तो चलिए हम आपको IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग को प्रोसेस और के बारे में बताते हैं-
IRCTC ipay App के जरिए इस तरह रेलवे टिकट करें बुक-
- IRCTC ipay App ओपन करें. इसके बाद आप अपना आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- इसके बाद यात्रा की डेट और जगह को फिल करें.
- आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें दिखाई देने लगेगी.
- रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट करते वक्त आप 'IRCTC iPay' के ऑप्शन को चुनें.
- आगे Pay and Book ऑप्शन का चुनाव करें.
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) या यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करें.
- आपका टिकट तुरंत बुक हो जाता है.
- इसका मैसेज आपके मेल और SMS पर मिल जाता है.
इंस्टेंट रिफंड पाएं-
टिकट कैंसिल करने पर आपको Instant रिफंड मिल जाएगा. IRCTC ipay के जरिए बुकिंग करने के बाद टिकट कैंसिल करने पर आसानी से रिफंड मिल जाता है. इस गेटवे के जरिए आपको आसानी से पैसे आपके उसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड में मिल जाता है जिससे पैसे कटे हैं. कई बार वेटिंग टिकट कंफर्म न हो ने पर आप आसानी से इस ऐप के जरिए टिकट कैंसिल करा सकते हैं. अपने बैंक खाते में केवल कुछ ही मिनटों में रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)