Indian Railway: रेलवे टिकट पर लिखे नंबरों का मतलब जानते हैं आप? यहां पढ़े डिटेल्स
Railway Rules: यह आपको ट्रेन की पोजिशन, ट्रेन की कैटेगरी, आपका टिकट कहां से कहां तक का है. यह सभी जानकारी आपको टिकट पर लिखे नंबरों से मिलती है. ट्रेन टिकट पर 0 से 9 तक के अंक दर्ज होते हैं.
Indian Railway Ticket: रेलवे को भारत (Indian Railway) की जीवनी कहा जाता है. हर दिन लाखें की संख्या में रोज लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ट्रेन के सफर को बेहद सुविधाजनक और सस्ता माना जाता है. देश में आज भी एक बड़ा तबका लंबे सफर के लिए ट्रेन को ही पसंद करता है. ट्रेन में सफर करने के लिए आपने हजारों बार रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराया होगा लेकिन, क्या आपने रेलवे टिकट पर लिखे पांच डिजिट के नंबर (Meaning of Digits railway ticket) का मतलब पता है. आमतौर पर लोगों को टिकट पर लिखे नंबरों का मतलब पता नहीं होता है. लेकिन, क्या पता है कि टिकट पर लिखे इन नंबर आपको ट्रेन के बारे में बहुत सी जानकारी देते हैं.
पहले 0 नंबर का मतलब यह होता है
यह आपको ट्रेन की पोजिशन (Train Reservation), ट्रेन की कैटेगरी (Train Category), आपका टिकट कहां से कहां तक का है. यह सभी जानकारी आपको टिकट पर लिखे नंबरों से मिलती है. गौरतलब है कि ट्रेन टिकट पर 0 से 9 तक के अंक दर्ज होते हैं. इन सभी नंबरों का अलग-अलग मतलब होता है. टिकट में दर्ज 0 नंबर का मतलब स्पेशल ट्रेन होता है. यह ट्रेन हॉलीडे स्पेशल, समर स्पेशल या अन्य स्पेशल ट्रेन हो सकती हैं.
पहले 1 से 4 नंबरों का यह मतलब होता है
अगर अपके टिकट पर पहला नंबर 1 या 2 हो तो इसका मतलब है कि ट्रेन बहुत लंबी दूरी की है. इसके साथ ही यह राजधानी, जन साधारण (Jan Sadharan Express), शताब्दी, संपर्क क्रांति, दूरंतो, गरीब रथ आदि जैसे स्पेशल कैटगरी की ट्रेन है. वहीं 3 नंबर का पहला डिजिट कोलकाता सब अरबन की ट्रेन है. वहीं 4 नंबर नई दिल्ली, सिकंदराबाद या चेन्नई आदि की मेट्रो सिटी की अरबन ट्रेन हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: अब Cryptocurrency पर भी लगेगा 30% का टैक्स, जानिए कैसे कर सकते हैं इसमें निवेश
पहले 5 से 9 डिजिट का मतलब
5 नंबर यह बताता है कि आपकी ट्रेन सवारी गाड़ी है. 6 का मतलब है मेमू ट्रेन है, वहीं 7 का मतलब है डेमू ट्रेन. 8 नंबर आरक्षित ट्रेनों के लिए होता है वहीं 9 नंबर का पहला टिकट अंक यह बताता है कि ट्रेन मुंबई सब अरबन ट्रेन की है.
ये भी पढ़ें: E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? ये हैं कार्ड के लिए खास नियम
0 से 9 देते हैं रेलवे जोन की जानकारी
0-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे.
2-सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी ट्रेन.
3- ईस्टर्न और ईस्ट सेंट्रल रेलवे.
4-नॉर्थ, नॉर्थ वेस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे.
5-नेशनल ईस्टर्न और नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे.
6-साउथर्न और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे.
7-साउथर्न सेंट्रल और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे.
8-साउथर्न ईस्टर्न और ईस्ट कोस्टल रेलवे.
9-नॉर्थ वेस्टर्न, वेस्टर्न और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे.