Indian Railway Online Ticket Booking: ट्रेन को भारत की जीवनी माना जाता है. आज भी लंबी दूरी (Long Route Travel) की यात्रा करने के लिए भारत में लोग सबसे ज्यादा ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. बदलते समय के साथ रेलवे में बहुत बड़े-बड़े बदलाव आए हैं. एक समय था जब रेल टिकट (Railway Ticket) के लिए लोगों को बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन, धीरे-धीरे डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) की वजह से लोग घर बैठे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं.


अब रेलवे ने अनारक्षित (Unserved Ticket) और प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. लेकिन, ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव के कारण आज भी अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइनें लगा कर रखते हैं.


वहीं अब आप कोरोना काल (Corona Pandemic) में भीड़ से दूर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक (Online Platform Ticket Booking) कर सकते हैं. कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्टाफ का काम आसान करने और संक्रमण रोकने के लिए एक खास ऐप लॉन्च (App Launched for Railway Booking) किया है. इस तरीके से आप आसानी से अनारक्षित (Online Unreserved Ticket Booking) और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते है टिकट बुक करने के तरीके के बारे में-


ये भी पढ़ें: Credit Card Offers: इन क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर्स और रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, क्या ये आपके पास हैं?


यूटीएस ऐप (UTS App) के जरिए करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग के ये है नियम-


-आप रेलवे के यूटीएस ऐप (UTS App) के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट और जनरल टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
-यह काम आप मोबाइल के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) करा सकते हैं.
-इस टिकट की बुकिंग आप रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर की दूरी से अनारक्षित टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
-आप इस ऐप के जरिए ट्रेन में बैठने के बाद बुकिंग नहीं कर सकते हैं.
-इसका गलत तरीके से उपयोग ना हो तो इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है.
-आप रेलवे स्टेशन पर 20 मीटर दूरी पर आप प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं.
-इस टिकट की खास बात ये है कि इस पेपरलेस टिकट (Paperless Ticket) को रद्द करने की इजाजत नहीं है.


ये भी पढ़ें:  Post Office Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए निवेश की है ये बेस्ट स्कीम, मिलेगा ज्यादा रिटर्न और टैक्स छूट में फायदा