Tatkal Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railway) आम लोगों के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. अगले कुछ दिनों में भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इस कारण कई बार लोगों को ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है, मगर उनके पास तत्काल टिकट लेने का ही एक ऑप्शन बचता है. हालांकि कई बार तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking Tips) करते वक्त ही सारी सीट फुल हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Tricks) प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं इस बारे में.


तत्काल टिकट बुक करते समय फॉलो करें यह आसान ट्रिक


आमतौर पर तत्काल टिकट बुक करते वक्त लोगों की एक आम शिकायत रहती है कि इंटरनेट स्लो होने के कारण जब तक वह पैसेंजर की सारी डिटेल्स भरते हैं तब तक सारी सीटें भर जाती हैं. अगर हमें कोई ऐसा विकल्प मिल जाए जिसमें पैसेंजर की सारी डिटेल्स पहले से ही भरी हो तो ऐसे में हम बुकिंग करते वक्त समय की बचत कर सकते हैं और इससे तत्काल टिकट में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. इस टूल का नाम है IRCTC Tatkal Automation Tool.


क्या है IRCTC Tatkal Automation Tool?


IRCTC Tatkal Automation Tool एक ऑनलाइन मुफ्त में मिलने वाला टूल है जो आपके बुकिंग में लगने वाले समय को बहुत कम कर देता है. बुकिंग करते वक्त यात्री को नाम, उम्र, जर्नी डेट आदि चीजें भरनी पड़ती है. इस टूल के जरिए आप सारी डिटेल्स केवल कुछ सेकंड्स में लोड जाएगी. इससे आपके समय की काफी बचत होगी.


इस तरह इस टूल से फटाफट हो जाएगी ट्रेन टिकट की बुकिंग-



  • सबसे पहले अपने Chrome में IRCTC Tatkal Automation Tool डाउनलोड कर लें

  • फिर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करें.

  • तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले IRCTC Tatkal Automation Tool पर जाकर पैसेंजर डिटेल्स, जर्नी डेट और पेमेंट टाइप तक सेव कर लें.

  • इसके बाद तत्काल बुकिंग करते वक्त केवल Load Data पर क्लिक करें.

  • आपकी सारी जानकारी कुछ ही सेकंड्स में लोड हो जाएगी.

  • इसके बाद फटाफट पेमेंट करके आपकी तत्काल टिकट की बुकिंग हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Saving Account Nominee: अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड है या नहीं? बेहद आसान प्रॉसेस से करें चेक