Indian Railway: फेस्टिव सीजन में घर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो रेलवे की VIKALP स्कीम के जरिए पाएं कंफर्म टिकट! जानें इसके डिटेल्स
Railway News: VIKALP स्कीम को भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया है जिसके जरिए आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट खरीदने के अलग-अलग ट्रेन के विकल्प को चुनकर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं.
VIKALP Scheme of Indian Railway: एक समय जब रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराने के लिए यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, लेकिन बदलते वक्त के साथ ही रेलवे रिजर्वेशन के तरीकों में बड़े बदलाव आए हैं. अब आर घर बैठे आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए आसानी से रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking) करवा सकते हैं. अगर आप रेलवे टिकट काउंटर से वेटिंग टिकट की बुकिंग करते हैं तो वह कंफर्म हो या न हो आप उससे यात्रा कर सकते है मगर ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में इसे रद्द कर दिया जाता है और किराए को रिफंड कर दिया जाता है. ऐसे में यात्रियों को बाद में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना तक करना पड़ता है जब फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा हो. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने VIKALP स्कीम की शुरुआत की हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि विकल्प स्कीम क्या हैं. आइए हम आपको VIKALP स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
VIKALP स्कीम क्या हैं?
VIKALP स्कीम को भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया है जिसके जरिए आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट खरीदने के अलग-अलग ट्रेन के विकल्प को चुनकर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP स्कीम का नाम दिया है. रेलवे इस स्कीम के जरिए यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश करता है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
किस तरह काम करता है सिस्टम?
जब आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक कर रहे होते हैं तो आपको बुकिंग करते वक्त VIKALP ऑप्शन फिल करने को कहा जाता है. इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला हैं उसके अलावा दूसरे ट्रेनों को सेलेक्ट करने को कहा जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपके द्वारा बुक की गई टिकट कंफर्म नहीं होती हैं तो दूसरी चुनी गई ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक कर सकते हैं.
VIKALP स्कीम में आप 7 ट्रेनों को कर सकते हैं सिलेक्ट
VIKALP स्कीम को चुनने के साथ ही यह नहीं समझना चाहिए की आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा. यह ट्रेन में सीट की उपलब्धता पर पूरी तरह से निर्भर करता हैं कि आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं, लेकिन यह कंफर्म टिकट मिलने की संभावना को जरूर बढ़ा देता है. VIKALP स्कीम के तहत आपको कुल 7 ट्रेनों के ऑप्शन चुनने का मौका मिलता है. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Car Loan Tips: दिवाली पर कार की शॉपिंग करते समय ये कॉमन गलतियां करने से बचें! फायदे में रहेंगे आप
OPEC ने कर डाला ऐसा फैसला, कच्चे तेल के बढ़ेंगे दाम और देश में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल!