Ticket Booking Vikalp IRCTC Online Booking : देशभर में फेस्टिवल सीजन (Festival Season) की शुरुआत हो गई है. बड़ी संख्या में लोग एक जगह से अपने घर परिवार के पास जा रहे है, और फिर वापस भी काम पर लौटने के लिए टिकट ले रहे है. ऐसे में उनको टिकट की मारामारी का सामना करना पड़ता है. कई लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण अपनी यात्रा तक स्थगित करनी पड़ती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे ने आपके लिए टिकट बुकिंग करने वाले IRCTC पर विकल्प (IRCTC Vikalp) की सुविधा दी है, जिसकी मदद से आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है.
VIKALP स्कीम दूर करेगी परेशानी
यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना फेस्टिव सीजन (Festive Season) ही करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने VIKALP स्कीम की शुरुआत की हैं. आखिर विकल्प स्कीम क्या हैं. तो इस खबर में हम आपको VIKALP स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
ये है VIKALP स्कीम
भारतीय रेलवे ने VIKALP स्कीम को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट खरीदने के अलग-अलग ट्रेन के विकल्प को चुनकर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. रेलवे ने अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को VIKALP स्कीम का नाम दे दिया है. रेलवे इस स्कीम से यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश में है. इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
ऐसे मिलती है कन्फर्म टिकट
जब आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक कर रहे होते हैं तो आपको बुकिंग करते समय VIKALP ऑप्शन भरना होगा. इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला हैं उसके अलावा दूसरे ट्रेनों को सेलेक्ट करने को कहा जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपके द्वारा बुक की टिकट कंफर्म नहीं होती हैं तो दूसरी चुनी गई ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक भी कर सकते हैं.
आप 7 ट्रेनों को करें सिलेक्ट
इस VIKALP स्कीम में आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. यह ट्रेन में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि, आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं, लेकिन यह कंफर्म टिकट मिलने की संभावना को जरूर बढ़ा देता है. VIKALP स्कीम के तहत आपको कुल 7 ट्रेनों के ऑप्शन चुनने का कहा जाता है. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Platform Ticket: इन स्टेशनों पर 10 रु की नहीं 50 रु में मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट, देखें क्या है वजह