Summer Special Train: हर साल गर्मियों की छुट्टी में स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद लोग अपने घर को जाते हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर साल कई समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाता है. इस साल भी गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग रेलवे ने अभी से ही शुरू कर दी है. पश्चिम रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेन (Indian Railway Summer Special Train) चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन बिहार और मध्य प्रदेश के बीच चलेगी. यह एक साप्ताहिक समर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन होगी. यह मध्य प्रदेश के डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन से बिहार की राजधानी पटना के बीच चलेगी.


हफ्ते में किस दिन चलेगी यह समर स्पेशल ट्रेन-


डॉ.अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन (09343) मध्य प्रदेश के डॉ अंबेडकर नगर (Summer Special Tain Between Ambedkar Nagar to Patna) से हर शुक्रवार को सुबह 5.30 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी. दूसरे दिन सुबह 3.30 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों शहरों के बीच कुल 26 चक्कर लगाएगी. वहीं वापस में पटना-डॉ.अंबेडकर नगर समर स्पेशल ट्रेन (09344) शनिवार को सुबह 7.20 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 6.15 मिनट पर डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी. यह ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक दोनों स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी.






कब शुरू होगी बुकिंग-


पश्चिम रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन में बुकिंग 27 मार्च, 2023 से शुरू हो जाएगी. आप इसमें बुकिंग करने के लिए रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. अपनी पूरी यात्रा के दौरान यह इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इसमें आप एसी टायर 3, स्लीपर और जनरल क्लास में बुकिंग करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Post Office FD vs NSC: टैक्स सेविंग के लिए कौन सी है बेस्ट स्कीम, जानें 5 सालों में कहा मिल रहा ज्यादा रिटर्न