रेलवे 1.22 लाख करोड़ रुपये के खर्च के लिए ई-टेंडरिंग अपनाएगी
![रेलवे 1.22 लाख करोड़ रुपये के खर्च के लिए ई-टेंडरिंग अपनाएगी Indian Railway Will Take E Tendering Route For Its Expenditure रेलवे 1.22 लाख करोड़ रुपये के खर्च के लिए ई-टेंडरिंग अपनाएगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/14162046/suresh-prabhu-railway.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि भारतीय रेलवे 2016-17 में अपने 1.22 लाख करोड़ रुपये के खर्च के इस्तेमाल के लिए ‘पूरी तरह पारदर्शी ई टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाएगी.
उन्होंने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उपयोक्ता और वेंडर ई-वालेट का इस्तेमाल करें जैसा कि सरकार नोटबंदी के बाद कम से कम नकदी लेन देन पर जोर दे रही है, सुरेश प्रभु कल ईईपीसी इंडिया के एक कार्य्रकम को संबोधित कर रहे थे.
प्रभु ने कहा, ‘रेलवे का खर्च इस साल लगभग 1.22 लाख करोड़ रुपये रहेगा. हम पहले ही फैसला कर चुके हैं कि यह सारा खर्च पूरी तरह पारदर्शी ई टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिए होगा. सारे ठेके ई टेंडरिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे.’ उन्होंने निर्यातकों को भी सलाह दी कि वह अपनी पूरी वैल्यू एडिशन की श्रंखला को डिजिटली कनेक्ट करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)