(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: क्या है अमृत भारत स्कीम? जिसके तहत रिडेवलप होंगे असम, बिहार और आंध्र प्रदेश के 99 स्टेशन
प्रधानमंत्री आज 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखेंगे, जिसमें से बिहार, असम और आंध्र प्रदेश के 99 स्टेशन शामिल हैं.
भारतीय रेलवे देशभर में रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट के लिए जोरों-शोरों से काम कर रही है. आज पीएम नरेंद्र मोदी देश के 508 स्टेशनों के कायाकल्प बदलने के लिए आधारशिला रखेंगे. इन स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत रिडेवलप किया जाएगा. इस योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा. इस कदम से स्टेशनों पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा.
क्या है अमृत भारत स्कीम
भारतीय रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण से जोड़ने और इसपर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्कीम की शुरुआत की गई है. इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है. रिडेवलप होने वाले स्टेशनों पर भारतीय संस्कृति की छवि दिखाई देगी. साथ इसे शहर के पहचान के रूप में डेवलप किया जाएगा.
24,470 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत
508 रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने में भारतीय रेलवे को 24,470 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत लगानी होगी. इस सप्ताह की शुरुआत में, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने रेल यूजर्स, पैसेंजर यूजर्स यूनियन और स्टेशन पर कई सर्विस प्रोवाइडर से किसी विशेष स्टेशन की आवश्यकताओं पर उनके विचार सुझाने के लिए प्रतिक्रिया मांगी थी.
बिहार, असम और आंध्र प्रदेश के कौन से स्टेशन होंगे रिडेवलप?
ये 508 स्टेशन में से असम, बिहार और आंध्र प्रदेश के 99 रेलवे स्टेशन डेवलप किए जाएंगे. इनमें से आंध्र प्रदेश में 18, असम में 31 और बिहार में 48 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के कौन-कौन से स्टेशन होंगे रिडेवलप
काकीनाडा टाउन जंक्शन, तुनी, पिदुगुराल्ला, रेपल्ले, तेनाली, कुर्नूल सिटी, डोनाकोंडा, ओंगोले, सिंगरायकोंडा, पलासा, अनाकापल्ले, दुव्वाडा, विजयनगरम जंक्शन, भीमावरम टाउन, एलुरु, नरसापुर, निदादावोलु जंक्शन और ताडेपल्लीगुडेम
असम के रिडेवलप स्टेशन
न्यू बोंगाईगांव जंक्शन, अरुणाचल, धुबरी, गौरीपुर, डिब्रूगढ़, दुलियाजान, नाहरकटिया, नामरूप, न्यू हाफलोंग, सरूपथार, लुमडिंग जंक्शन, जोरहाट टाउन, मारियानी, नारंगी, रंगिया जंक्शन, दीफू, न्यू करीमगंज जंक्शन, फकीराग्राम जंक्शन, गोसाईगांव हाट , कोकराझार, जगी रोड, चपरमुख, होजाई, लंका, अमगुरी, सिबसागर टाउन, सिमलागुड़ी, रंगपारा नॉर्थ जंक्शन, मकुम जंक्शन, मार्गेरिटा, न्यू तिनसुकिया और तिनसुकिया.
बिहार के रेलवे स्टेशन
एएन रोड, लखमीनिया, सलौना, कहलगांव, नौगछिया, पीरपैंती, सुल्तानगंज, आरा, बिहिया, डुमरांव, रघुनाथपुर, दरभंगा जंक्शन, गया जंक्शन, पहाड़पुर, जमुई, सिमुलतला, जहानाबाद, भभुआ रोड, दुर्गौती, कुदरा, बारसोई जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, मानसी जंक्शन, किशनगंज, ठाकुरगंज, जयनगर, मधुबनी, सकरी, जमालपुर जंक्शन, ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, राम दयालु नगर, बिहारशरीफ, राजगीर, नरकटियागंज, सगौली, बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा, तारेगना, बापूधाम मोतिहारी, बनमनखी, सासाराम ,सहरसा, दलसिंह सराय, समस्तीपुर, सोनपुर जंक्शन, सीतामढी और हाजीपुर जंक्शन.
ये भी पढ़ें
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में बेकाबू हुई महंगाई! मुद्रास्फीति दर 30 फीसदी के करीब पहुंची