Trains: कोहरे के कारण कैंसिल ट्रेनें रेलवे ने होली से ठीक पहले फिर से की बहाल, लोगों को होगा फायदा
Train News: भारतीय रेलवे ने आने वाले होली के त्योहार को देखते हुए उन ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है जो कोहरे के कारण कैंसिल हो चुकी थीं.
![Trains: कोहरे के कारण कैंसिल ट्रेनें रेलवे ने होली से ठीक पहले फिर से की बहाल, लोगों को होगा फायदा Indian Railways again operating and running cancelled trains before Holi to relief passengers Trains: कोहरे के कारण कैंसिल ट्रेनें रेलवे ने होली से ठीक पहले फिर से की बहाल, लोगों को होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/919352ee9f63294e55a102988ad6cbc31677737885832330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train News: होली पर ट्रेनों की मांग को सर्दियों में कोहरे के कारण रद्द की गई ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से की बहाल कर दिया है. इसमें से कुछ ट्रेनों का नियमित रूप से परिचालन का फैसला लिया है. ऐसे में जब होली का त्योहार आने वाला है और त्योहार के मौके पर लोग अपने घर जाकर परिवार के साथ इसे धूमधाम से मानना चाहते हैं. तो ट्रेन उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिए ट्रेन बहुत बड़ा साधन है. इस समय सबसे ज्यादा आपाधापी ट्रेनों में एक कन्फर्म सीट को लेकर है, इसको देखते हुए रेलवे ने कुछ रद्द ट्रेनों को नियमित और कुछ को आंशिक तौर पर चलाने का फैसला किया है.
इन ट्रेनों का संचालन दोबारा हुआ बहाल
आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन अब अपने पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार रोज किया जाएगा. जैसा कि आपको पता है कि होली का राष्ट्रीय त्योहार 8 मार्च को पूरे देश में मनाया जाएगा. रेलवे ने होली के कई अलग-अलग जोन के तहत स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं.
पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों के संचालन को लेकर अपडेट
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक ठंड के मौसम में कोहरे को लेकर स्वतंत्रता सेनानी, पुरबिया एक्सप्रेस और आनंद विहार से दानापुर को चलने वाली ट्रेनों को अल्टरनेटिव और रद्द किया गया था, जिसे अब दोबारा से बहाल करते हुए प्रतिदिन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा ट्रेन संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 2 मार्च से और ट्रेन संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 03 मार्च से प्रतिदिन चलाई जा रही है.
इसी तरह ट्रेन संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 03 मार्च से अब प्रतिदिन चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)