Indian Railway Special Trains: दिवाली-छठ पर आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का किया एलान
Festive Special Train: अगर आप दिवाली और छठ में घर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है.

Festive Special Train 2023: भारतीय रेलवे (Indian Railway) आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. हर दिन करोड़ों के संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और त्योहारों के समय ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या में कई गुना तक इजाफा हो जाता है. अगले कुछ दिनों में दिवाली (Diwali 2023) और छठ (Chhath 2023) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में रेलवे ने कुल 283 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने यह एलान करते हुए जानकारी दी कि यह 283 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ (Diwali Chhath Special Train 2023) के समय यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए कुल 4,480 फेरे लगाएगी.
रेलवे अलग-अलग जोन पर स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन को चलाने वाला है जो कुल 512 फेरे लगाएगी. वहीं पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी. यह ट्रेनें कुल 1,262 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के द्वारा कुल 1,208 ट्रेनों का संचालन करेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों इस त्योहारी सीजन सुविधा रहेगी.
Puja, Diwali, Chhath के अवसर पर भारतीय रेल की विशेष सुविधा। pic.twitter.com/XhaAkQMn2q
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 21, 2023
बेटिकट यात्रियों पर कसा जाएगा शिकंजा
इसके अलावा रेलवे इस त्योहारी सीजन बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी सख्ती करने की तैयारी में है. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल अभियान चलाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने हर जोन के सीनियर अधिकारियों को बेटिकट यात्रियों पर नकेल कसने को कहा है जिससे टिकट लेकर चलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
TCS on Foreign Travel: विदेश जाने की कर रहे तैयारी? TCS चार्ज को ऐसे करें मैनेज, होगी अच्छी बचत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

